रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी में टूट, बागी नेताओं ने किया अलग पार्टी बनाने का एलान

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एलजेपी प्रमुख राम विलास पासवान पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वह परिवार के लिए पार्टी के मेहनती लोगं को नजरअंदाज कर रहे हैं।

रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी में टूट,  बागी नेताओं ने किया अलग पार्टी बनाने का एलान
LJP Chief Ram Vilas Paswan ( Google Image)

पटना - राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी में टूट पड़ गई है। एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ने एलजेपी से अलग होकर नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। इस संबंध में सत्यामंद शर्मा ने कहा कि उनके साथ 100 अन्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है और हम जल्द नई पार्टी बनाएंगे जिसका नाम लोक जनशक्ति पार्टी (सेक्यूलर) होगा।

सत्यामंद शर्मा के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एलजेपी प्रमुख राम विलास पासवान पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वह परिवार के लिए पार्टी के मेहनती लोगं को नजरअंदाज कर रहे हैं।

हाल के लोक सभा चुनाव में बिहार की जिन चालिस सीटों में से 39 पर NDA ने जीत दर्ज की थी उसमें 6 सीटें एलजेपी की थी। राम विलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान समस्तीपुर से और बेटे चिराग पासवान जमुई लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे। उनके एक और भाई पशुपति पारस हाजीपुर से चुनाव जीते हैं।