बिहार में धीरे-धीरे थम रहा कोरोना की दूसरी लहर का कहर, अस्‍पतालों में इस वक्‍त 3508 मरीज भर्ती

बिहार में धीरे-धीरे थम रहा कोरोना की दूसरी लहर का कहर, अस्‍पतालों में इस वक्‍त 3508 मरीज भर्ती

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का उफान अब धीरे धीरे कम हो रहा है। कोरोना की संक्रमण दर दो फीसदी से कम हो चुकी है और अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीज कम हो रहे हैं। राज्य के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित 3508 मरीज इलाजरत हैं।

राज्य में 1179 कोरोना के गंभीर मरीज डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में चिन्हित विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में इलाजरत हैं। जबकि कोरोना के थोड़ा कम गंभीर (माइल्ड) 843 मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर (डीसीएचसी) में और हल्के लक्षण वाले 145 मरीज कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में इलाजरत हैं।स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के विभिन्न निजी अस्पतालों में कोरोना के 1341 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

27 हजार 484 मरीज घर पर रहकर करा रहे इलाज
राज्य में वर्तमान में कोरोना के कुल 27 हजार 484 सक्रिय मरीज घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं। इनकी निगरानी डॉक्टरों द्वारा रखी जा रही है। इन्हें ज्यादा परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है। राज्य में अभी कुल 30 हजार 992 सक्रिय मरीज हैं। प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों का फीडबैक अस्पताल प्रबंधन ले रहा है और स्वस्थ हो जाने पर कोरोना मुक्त घोषित किया जा रहा है।

अब तक 6 लाख 62 हजार संक्रमित स्वस्थ हो गए
राज्य में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच अबतक 6 लाख 62 हजार 491 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अबतक 6 लाख 98 हजार 329 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है।