केरल और पंजाब बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टाॅपर बने बिहारी, उपराष्ट्रपति ने दी बधाई

कहते हैं ना कि मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए तो। वैसे भी बिहार की मिट्टी में तो ये रग-रग में भरा है। इस साल केरल बोर्ड और पंजाब बोर्ड की 10वीं परीक्षा के दोनों राज्य के टाॅपर बिहारी हैं।

केरल और पंजाब बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टाॅपर बने बिहारी, उपराष्ट्रपति ने दी बधाई
Topper

बिहार के हालात ने वहां के लोगों को पलायन होने पर विवश किया मगर उनके हौसलें, कर्मठता और बिहारीपन यथास्थिति रही और ये निरंतर सफलता के झंडे गाड़ रहे है।

कहते हैं ना कि मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए तो। वैसे भी बिहार की मिट्टी में तो ये रग-रग में भरा है। इस साल केरल बोर्ड और पंजाब बोर्ड की 10वीं परीक्षा के दोनों राज्य के टाॅपर बिहारी हैं। बिहार के मोहम्मद दिलशाद और नीरज यादव ने प्रमाणित किया है हम बिहार से बिहार भले आ गये है मगर हमारे अंदर बिहारीपन जिंदा है और रहेगा।


उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केरल बोर्ड की 10वीं कक्षा में टाॅप करने वाले बिहार के प्रवासी छात्र मुहम्मद दिलशाद को बधाई दी। 


वह केरल के बिनानीपुरम में मलयालम-माध्यम में सरकारी हाई स्कूल के छात्र थे। उन्होंने कहा कि साजिद के पिता और उनके परिवार के प्रयास प्रशंसनीय हैं। साजिद के पिता उत्तर भारत के बिहार से केरल पहुंचे प्रवासी श्रमिकों की पहली खेप में शामिल थे।