पूर्वजों के नाम पर कांग्रेस वोट मांग रही है -पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में रक्षा सौदों को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया गया। कांग्रेसी अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन जब उनके पूर्वजों के कार्यकाल में हुए कामों का हिसाब मांगो तो जवाब मिलता है- ‘हुआ तो हुआ’।

पूर्वजों के नाम पर कांग्रेस वोट मांग रही है -पीएम मोदी
Narendra Modi (File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019 का अब अंतिम चरण रह गया है जो 19 मई को होना है। हिमाचल के सोलन में कांग्रेस प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में रक्षा सौदों को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया गया। कांग्रेसी अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन जब उनके पूर्वजों के कार्यकाल में हुए कामों का हिसाब मांगो तो जवाब मिलता है- ‘हुआ तो हुआ’।


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नामदार जमानत पर हैं और हर रोज उन्हें गालियां देते हैं। नामदार का अहंकार सातवें आसमान पर है। हालात तो अब यह है कि कांग्रेस की स्थिति वोट कटुआ पार्टी के तौर पर बन गई है। 23 मई को इसका जवाब कांग्रेस के लोगों को मिल जाएगा।