बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, जुलाई के पहले सप्ताह में सर्वदलीय बैठक के बाद हो सकती है घोषणा

दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। बीजेपी हाईकमान बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। जुलाई के पहले सप्ताह में सर्वदलीय बैठक बुलाई जा सकती है। और उसके बाद मनोज तिवारी को बीजेपी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, जुलाई के पहले सप्ताह में सर्वदलीय बैठक के बाद हो सकती है घोषणा
Poc ofBJP MP Manoj Tiwari
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, जुलाई के पहले सप्ताह में सर्वदलीय बैठक के बाद हो सकती है घोषणा
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, जुलाई के पहले सप्ताह में सर्वदलीय बैठक के बाद हो सकती है घोषणा

दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। बीजेपी हाईकमान बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। जानकारी के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह में सर्वदलीय बैठक बुलाई जा सकती है और उसके बाद मनोज तिवारी को बीजेपी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। बीते महीने मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से कार्यमुक्त किया गया था। इसके बाद उनकी जगह पर आदेश गुप्ता को यह कमान मिली थी।

दरअसल, राजनीति में आने से पहले मनोज तिवारी भोजपुरी जगत के बड़े स्टार थे।  उन्होंने भोजपुरी गाने के साथ-साथ कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। उनके अभी भी बिहार में लाखों की संख्या में चाहने वाले हैं। यही वजह है कि बीजेपी हाईकमान उनकी लोकप्रियता को देखते हुए कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

गौरतलब है कि इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारी भी शुरू कर दी है। सारे राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में अभी से ही चुनाव प्रचार के लिए कूद गए हैं। खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए ही गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार से ही अपनी वर्चुअल रैली की शुरूआत की थी।

कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए दिल्ली से एक दर्जन से अधिक नेता भी जाएंगे। ये सभी नेता पूर्वांचल मोर्चा में बिहार से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल मोर्चा के कई चेहरों को चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।

बताया ये भी जा रहा है कि पार्टी से अनुमति मिलने के बाद ही मनोज तिवारी सोमवार को पटना पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले दवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात की और उसके बाद बीहटा जाकर उन्होंने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए सुनील कुमार के परिजनों से मुलाकात की।