नीतीश सरकार की कानून व्यवस्‍था पर सवाल उठाने वाले बीजेपी सांसद का बयान, दो बच्चे वाले को ही मिले आवास योजना का लाभ

नीतीश सरकार की कानून व्यवस्‍था पर सवाल उठाने वाले बीजेपी सांसद का बयान, दो बच्चे वाले को ही मिले आवास योजना का लाभ

बीजेपी सांसद व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद ने देश के तेज विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण को आवश्यक बताया है। सांसद ने कहा कि राज्य सरकार पहले गरीब व अशिक्षित लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाये व दो बच्चे ही रखने का संकल्प के लिए उन्हें प्रोत्साहित करे। इस नीति का पालन करने वालों को ही पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाये। देश के विकास के लिए यह आवश्यक कदम है और यूपी में इसके लिए ठोस कदम उठाये गये हैं। ऐसे ही कदमों की आवश्यकता देश के विकास के लिए है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले संवाददाता सम्मेलन कर बीजेपी ने राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति को असंतोषजनक बताते हुए कहा था कि एनडीए पार्ट वन जैसी स्थिाति एनडीए पार्ट टू में नहीं है। भाजपा सांसद के मुखर होकर राय जाहिर करने के कई राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि देशहित में जो अच्छा है, उसका अनुपालन होना चाहिए। अपनी कमियों का निरीक्षण होना चाहिए। दरअसल, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सांसद ने एक मामले की याचिका में कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं पुलिस का राज है। इसको लेकर बीजेपी सांसद से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बिहार में 2005 से ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार है। लॉ एन आर्डर जितना अच्छा होना चाहिए उतना अच्छा तो नहीं ही है और सुशासन का जो राज दिखना चाहिए, अभी नहीं दिख रहा है।