ओडिशा सरकार का ऐलान, कोरोना योद्धाओं को मिलेगा शहीद का दर्जा
विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीत ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार ने कोरोना वॉरियर्स की मृत्य होने पर उन्हें न सिर्फ शहीद का दर्जा,बल्कि उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का ऐलान किया है।
विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीत ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार ने कोरोना वॉरियर्स की मृत्य होने पर उन्हें न सिर्फ शहीद का दर्जा,बल्कि उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का ऐलान किया है। कोरोना योद्धाओं,मसलन डॉक्टर्स और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा भी दिया जाएगा। इसका लाभ हर निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मियों को भी मिलेगा। राज्य के मुखिया नवीन पटनायक ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के अद्वीतीय बलिदानों को देखते हुए एक अवार्ड के गठन की भी विस्तृत योजना है। इन पुरस्कारों को राष्ट्रीय दिवस पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कोई भी कृत्य राज्य के खिलाफ किया जाने वाला कार्य है। अगर कोई भी किसी ऐसे कार्य में शामिल होता है,जो उनके यानी कारोना योद्धाओ के काम में खलल डालेगा या उन्हें अपमान करेगा,तो उनके खिलाफ कड़ी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी,जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के प्रावधान भी शामिल हैं।
Comments (0)