जानिए यूपी के किस पूर्व मंत्री के ठिकानों पर पड़ा सीबीआई का छापा?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने बुधवार को अवैध खनन घोटाले के सिलसिले में प्रजापति के उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में गायत्री प्रजापति के तीन परिसर भी शामिल हैं।

जानिए यूपी के किस पूर्व मंत्री के ठिकानों पर पड़ा सीबीआई का छापा?
Pic of Gayatri Prasad Prajapati (File Photo)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गायत्री प्रजापति पर केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई का शिकंजा कसता ही जा रहा है। सीबीआई ने बुधवार को अवैध खनन घोटाले के सिलसिले में प्रजापति के उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में गायत्री प्रजापति के तीन परिसर भी शामिल हैं। 

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि अखिलेश यादव नीत तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार में प्रजापति के पास खनन विभाग की जिम्मेदारी थी। उन्होंने बताया कि मामला राज्य में विभिन्न जिलों में खनन लीज आवंटन में नियमों में उल्लंघन से जुड़ा है। 

जेल में बंद है गायत्री प्रजापति

अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए गया था, लेकिन कोर्ट उसकी याचिका खारिज कर चुका है। बुंदेलखंड की रहने वाली पीड़िता का आरोप था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर गायत्री और उसके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं गायत्री ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी। गायत्री प्रजापति फिलहाल झेल में बंद है।