केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई के मोर्चे पर फेल,आम आदमी को महंगाई का झटका,दिसंबर-2019 में खुदरा और थोक महंगाई दर में बढ़ोत्तरी

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है। खाने-पीने की चीजें लगातार महंगी हो रही हैं। 2019 के दिसंबर में न सिर्फ खुदरा महंगाई दर,बल्कि थोक महंगाई दर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। थोक महंगाई दर पिछले महीने 2.59 फीसदी रही। यह 7 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले मई 2019 में 2.79 फीसदी रही थी। नवंबर में 0.58 फीसदी थी।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई के मोर्चे पर फेल,आम आदमी को महंगाई का झटका,दिसंबर-2019 में खुदरा और थोक महंगाई दर में बढ़ोत्तरी
Pic of Vegetables Shop
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई के मोर्चे पर फेल,आम आदमी को महंगाई का झटका,दिसंबर-2019 में खुदरा और थोक महंगाई दर में बढ़ोत्तरी
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई के मोर्चे पर फेल,आम आदमी को महंगाई का झटका,दिसंबर-2019 में खुदरा और थोक महंगाई दर में बढ़ोत्तरी

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है। खाने-पीने की चीजें लगातार महंगी हो रही हैं। 2019 के दिसंबर में न सिर्फ खुदरा महंगाई दर,बल्कि थोक महंगाई दर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। थोक महंगाई दर पिछले महीने 2.59 फीसदी रही। यह 7 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले मई 2019 में 2.79 फीसदी रही थी। नवंबर में 0.58 फीसदी थी।

आलू और प्याज जैसी वस्तुओं के दाम बढ़ने की वजह से थोक महंगाई दर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर नवंबर में जहां 11 फीसदी थी, वहीं दिसंबर में 13.12 फीसदी रही है। गैर-खाद्य वस्तुएं पिछले महीने करीब चार गुना महंगी हो गईं। इनकी थोक महंगाई दर दिसंबर में 7.72 फीसदी रही। नवंबर में 1.93 फीसदी थी।

सोमवार को खुदरा महंगाई दर के आंकड़े भी आए थे। यह दिसंबर में 7.35 फीसदी रही। दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.35 फीसदी हो गई है। यह साढ़े पांच साल में सबसे ज्यादा है। नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.54 फीसदी थी।

खाद्य महंगाई दर में भी साल के आखिरी महीने में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवंबर में खाद्य महंगाई दर 10.01 फीसदी थी, जो दिसंबर में बढ़कर 14.12 फीसदी हो गई। जुलाई 2016 के बाद दिसंबर 2019 पहला महीना है,जब महंगाई दर रिजर्व बैंक के अपर लिमिट (2-6 फीसदी) को पार कर गया है। इससे पहले जुलाई 2014 में खुदरा महंगाई दर 7.39 फीसदी थी।

वास्तव में महंगाई के मोर्चे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पिछले कुछ महीनों से लगातार पिछड़ रही है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.62 फीसदी थी, जो नवंबर में बढ़कर 5.54 फीसदी हो गई,जबकि सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 3.99 फीसदी थी।

आपको बताते चलें कि प्याज, टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण दिसंबर में खुदरा महंगाई दर ये उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी से खुदरा महंगाई दर बढ़ी है। सब्जियों की महंगाई दर अक्टूबर में 26 फीसदी थी, फिर नवंबर में बढ़कर 36 फीसदी हो गई और अब दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर बदकर 60.5 फीसदी हो गई।