छठ महापर्व: नहाय-खाय आज, कल शाम ये है खरना का मुहूर्त

छठ महापर्व: नहाय-खाय आज, कल शाम ये है खरना का मुहूर्त

लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ सोमवार से शुरू होगा। पर्व की तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच गयी है। घाट की सफाई के
साथ प्रसाद बनाने के लिए गेहूं चुनने और सुखाने का काम भी शुरू हो गया है। व्रतियों के घर से घाट तक उत्सवी माहौल है। बाजारों में रौनक बढ़ गयी है।
व्रत को लेकर खूब खरीदारी की जा रही है। गली-मोहल्लों में छठी मइया के गीत गूंजने लगे हैं। माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो उठा है। 

कद्दू की कीमत बढ़ी, 50 से 100 रुपये किलो बिका: आज सोमवार को नहाय-खाय के दिन व्रती कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण करेंगे। इसके लिए रविवार को 50 रुपये से लेकर सौ रुपये तक कद्दू बाजार में बिके। गली-मुहल्लों, चौक-चौराहों और थोक के साथ खुदरा मंडियों में अलग-अलग रेट देखने को मिला। कदमकुआं पश्चिमी लोहानीपुर के गली-मुहल्लों में कद्दू ठेले पर 50 से 60 रुपए किलो मिल रहा था। पीरमुहानी के चौक-चौराहे पर 80 रुपए किलो और अंटा घाट और राजेन्द्रनगर थोक मंडी में 80 से 100 रुपए किलो मिल रहा था। कदमकुआं और जीपीओ गोलंबर सब्जी मंडी में इसी दाम पर कद्दू मिल रहा था।

शुभ मुहूर्त

खरना का समय        सायं 5:45 से 6:25 बजे

सायं कालीन अर्घ्य      4:30 से 5:26 बजे

उदय कालीन अर्घ्य      6:34 बजे

छठ पूजा सामग्री

● प्रसाद के लिए बांस की दो टोकरियां

● बांस या फिर पीतल का सूप

● दूध-जल के लिए एक ग्लास, एक लोटा और थाली

● 5 गन्ने, शकरकंदी और सुथनी

● पान, सुपारी, हल्दी, बड़ा मीठा नींबू

● मूली और अदरक का हरा पौधा

● शरीफा, केला और नाशपाती

● पानी वाला नारियल

● मिठाई, गुड़, गेहूं, चावल और आटे से बना ठेकुआ

● चावल, सिंदूर, दीपक, शहद व धूप

● नए वस्त्र जैसे सूट या साड़ी