झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को स्पष्ट जनादेश,बीजेपी 15 फीसदी अधिक वोट पाकर भी जेएमएम से सत्ता नहीं बचा पाई
झारखंड विधानसभा चुनाव में 15 फीसदी अधिक वोट पाने वाली बीजेपी सत्ता नहीं बचा पाई। जेएमएम को बीजेपी की तुलना में 15 फीसदी वोट कम जरूर पड़े, मगर उसने बीजेपी से 5 सीटें अधिक जीत लीं। सीटों की संख्या में भले ही जेएमएम ने बीजेपी को मात दे दी हो, मगर वोट शेयर के मामले में बीजेपी को फायदा ही हुआ है, जबकि जेएमएम का वोट शेयर घटा है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के नजीते आ गए हैं। प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है। जनादेश झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन के पक्ष में आया है। प्रदेश की जनता ने जेएमएम का कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सरकार के गठन की नींव भी रख दी है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सत्ता कायम रखने की कोशिशों में जुटी बीजेपी की करारी हार हुई है और हेमंत सोरने की अगुआई में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने जीत का परचम लहराया है।
सोमवार को आए नतीजों में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को 47 सीटों के साथ ही बहुमत मिल गया है। इस तरह से झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। हेमंत 27 दिसंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हेमंत के साथ 12 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
झारखंड के इस विधानसभा चुनाव में अगर वोट प्रतिशत की बात की जाए ,तो करीब 15 फीसदी अधिक वोट पाने वाली बीजेपी सत्ता नहीं बचा पाई, जबकि जेएमएम को बीजेपी की तुलना में 15 फीसदी वोट कम जरूर पड़े, मगर उसने बीजेपी से 5 सीटें अधिक जीत लीं। सीटों की संख्या में भले ही जेएमएम ने बीजेपी को मात दे दी हो, मगर वोट शेयर के मामले में बीजेपी को फायदा ही हुआ है, जबकि जेएमएम का वोट शेयर घटा है।
2014 के विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी के करीब 31 फीसदी वोट शेयर थे, वहीं इस चुनाव में 34 फीसदी हो गया है। हालांकि, लोकसभा चुनाव 2019 के वोट शेयर से बीजेपी की तुलना की जाए, तो उसे घाटा ही हुआ है। इसी साल लोकसभा में राज्य में 51 फीसदी वोट पाने वाली बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 33.4 फीसदी मत मिले हैं।
झारखंड में किस पार्टी को वोट शेयर में हुआ है फायदा और किसे कितना नुकसान?
2019 के चुनाव में वोट शेयर
बीजेपी- 33.37 फीसदी
कांग्रेस- 13.88 फीसदी
जेएमएम- 18.72 फीसदी
जेवीएम-5.45 फीसदी
आरजेडी- 2.75 फीसदी
जेडीयू- 0.73 फीसदी
बीएसपी- 1.53 फीसदी
सीपीआईएम- 0.32 फीसदी
एजेएसयू- 8.10 फीसदी
सीपीआई- 0.46 फीसदी
एआईएमआईएम- 1.16 फीसदी
जेडीएस- 0.01 फीसदी
2014 के चुनाव में वोट शेयर
बीजेपी- 31.26 फीसदी
कांग्रेस- 10.46 फीसदी
जेएमएम- 20.43 फीसदी
जेवीएम- 9.99 फीसदी
आरजेडी- 3.13 फीसदी
जेडीयू- 0.73 फीसदी
बीएसपी- 1.82 फीसदी
सीपीआईएम- 0.50 फीसदी
एजेएसयू- 3.68 फीसदी
सीपीआई- 0.89 फीसदी
2019 के चुनाव परिणाम:
बीजेपी- 25
जेएमएम-30
कांग्रेस-16
आरजेडी-1
जेवीएम-3
एजेएसयू-2
अन्य-4
2014 के चुनाव परिणाम
बीजेपी-37
जेएमएम-19
जेवीएम-8
कांग्रेस-6
एजेएसयू-5
अन्य-6
Comments (0)