आज दिल्ली से पटना पहुंचेंगे पारस, जल्द बुला सकते हैं LJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में भतीजे चिराग पासवान का तख्ता पलट करने के बाद पशुपति कुमार पारस के आज दिल्ली से पटना पहुंचने की सम्भावना है। सूत्र बता रहे हैं कि वह जल्द ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला सकते हैं। पार्टी के संसदीय दल का नेता बनने के बाद कहा जा रहा है कि अब राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए भी उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले दो से तीन दिन में लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जा सकती है। इसे चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर उनके चाचा पशुपति कुमार पारस की ताजपोशी की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
लोस स्पीकर ने संसदीय दल के नेता के तौर पर दी मान्यता
उधर, नई दिल्ली में रविवार और सोमवार को दिन भर लोजपा की सियासत को लेकर माहौल गर्म रहा। पशुपति कुमार पारस समेत पार्टी के सभी पांच बागी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से दोनों दिन मुलाकात की। इसके पहले पांचों बागी सांसदों ने बैठक कर पशुपति कुमार पारस को संसदीय दल का नया नेता चुन लिया। लोकसभा स्पीकर ने इसे मान्यता भी दे दी।
चाचा के घर से खाली हाथ वापस लौटे थे चिराग
इसके पहले चिराग पासवान ने चाचा पशुपति कुमार पारस को मनाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें उनके घर से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। चिराग को अपने चाचा के घर करीब 20 मिनट तक गेट पर ही इंतजार करना पड़ा। भतीजे चिराग के लिए चाचा के घर का गेट पहली बार इतनी देर हुई। चिराग के पहुंचने से पहले ही पशुपति पारस घर से निकल चुके थे। पारस के नेतृत्व में सांसद वीणा देवी के आवास पर सभी बागी सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक के बाद पशुपति कुमार पारस के साथ सभी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की और उन्हें संसदीय दल के नए नेता के रूप में हुए चुनाव की जानकारी दी।
Comments (0)