सुप्रीम फैसले का कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना ने किया स्वागत,कांग्रेस ने की फडणवीस से इस्तीफे की मांग,सोनिया गांधी ने कहा-हम ही जीतेंगे!

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सर्वोच्च अदालत के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने ये भी कहा, ' हम जीतेंगे,हम फ्लोर टेस्ट जीतेंगे'। शिवसेना प्रवक्ता ट्वीट किया, 'सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता। जय हिंद!!'एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, 'सत्यमेव जयते, भाजपा का खेल खत्म।' कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना संतुष्ट है। देवेंद्र फडणवीस को आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

सुप्रीम फैसले का कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना ने किया स्वागत,कांग्रेस ने की फडणवीस से इस्तीफे की मांग,सोनिया गांधी ने कहा-हम ही जीतेंगे!
Pic of Sonia Gandhi, Uddahv Thackrey and Sharad Pawar
सुप्रीम फैसले का कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना ने किया स्वागत,कांग्रेस ने की फडणवीस से इस्तीफे की मांग,सोनिया गांधी ने कहा-हम ही जीतेंगे!
सुप्रीम फैसले का कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना ने किया स्वागत,कांग्रेस ने की फडणवीस से इस्तीफे की मांग,सोनिया गांधी ने कहा-हम ही जीतेंगे!

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सर्वोच्च अदालत के फैसले का स्वागत किया है। सोनिया गांधी ने कहा कि अदालत के फैसले से वो संतुष्ट हैं। संवाददाताओं से बातचीत में सोनिया गांधी ने ये भी कहा, ' हम जीतेंगे,हम फ्लोर टेस्ट जीतेंगे'। शीर्ष अदालत के फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। उन्होंने पहले ट्वीट में केवल 'सत्य मेव जयते' लिखा, जबकि दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता। जय हिंद!!'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ट्वीट किया और कहा, 'सत्यमेव जयते, भाजपा का खेल खत्म।' नवाब मलिक ने कहा कि अदालत का यह फैसला लोकतंत्र के लिए मील का पत्थर है। कल शाम 5 बजे से पहले ही बीजेपी का खेल खत्म हो जाएगा। कुछ दिन बाद गठबंधन की सरकार बनेगी। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना संतुष्ट है। देवेंद्र फडणवीस को आज ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

दरअसल, सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद अब तय हो गया है कि कल महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार को बहुमत साबित करना होगा। अदालत ने यह फैसला कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की ओर से दाखिल की गई उस याचिका पर सुनाया है, जिसमें बीजेपी और अजित पवार के सरकार बनाने का विरोध किया गया है। शीर्ष अदालत ने 24 घंटे के अंदर बहुमत साबित करने का आदेश सुनाया है।

सर्वोच्च अदालत ने निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने की खातिर विश्वास मत बुधवार को ही होगा। साथ ही शीर्ष अदालत ने राज्यपाल कोश्यारी को भी निर्देश दिया कि सदन के सभी निर्वाचित सदस्यों को बुधवार को ही शपथ दिलाई जाए। यह पूरी प्रक्रिया शाम पांच बजे तक खत्म होनी चाहिए। न्यायालय ने कहा कि विधानसभा में गुप्त मतदान नहीं होगा और पूरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं। बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर बहुमत का 145 का आंकड़ा पार कर लिया था। लेकिन शिवसेना ने 50-50 फॉर्मूले की मांग रख दी, जिसके मुताबिक ढाई-ढाई साल सरकार चलाने का मॉडल था।

शिवसेना का कहना है कि बीजेपी के साथ समझौता इसी फॉर्मूले पर हुआ था। लेकिन बीजेपी का दावा है कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ। इसी को लेकर मतभेद इतना बढ़ा कि दोनों पार्टियों की 30 साल पुरानी दोस्ती टूट गई। इसके बाद कई दौर की बैठकों के बाद कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने फैसला किया कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई में सरकार बनाई जाए और शनिवार को तीनों दल राजभवन जाकर दावा पेश करने वाले थे। लेकिन बीजेपी ने रात में ही अजित पवार से मिलकर बाजी पलट दी और सुबह 8 बजे ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली। उनके साथ अजित पवार उप मुख्यमंत्री बन गए।