केंद्र के निर्णय पर कांग्रेस का सवाल,सरकार गांधी परिवार पर रखना चाहती है निगरानी या सचमुच सुरक्षा का है ख्याल?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है। सरकार के नए आदेशों के मुताबिक अब तीनों नेताओं सोनिया, राहुल और प्रियंका को विदेश दौरे पर भी एसपीजी जवानों को साथ ही ले जाना होगा। लिहाजा, सरकार के इस निर्देश पर कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश कलप्पा ने कहा कि यह सीधा-सीधा निगरानी में रखे जाने का मामला है, जबकि बीजेपी नेता टॉम वडक्कन ने कहा कि इस आदेश का मकसद वीवीआईपी की सुरक्षा मुहैया कराना है, इसमें निजता के उल्लंकघन का कोई भी मसला नहीं है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब विदेश यात्रा के दौरान भी वीवीआईपी लोगों के साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। नए निर्देशों के मुताबिक एसपीजी सुरक्षा पाए भले ही विदेश दौरे पर क्यों न हों, एसपीजी सुरक्षाकर्मी साए की तरह उनके साथ मौजूद होंगे।
बताया जा रहा है कि एसपीजी सुरक्षा पाने वाले गणमाण्यों को सरकारी दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन करना होगा। यदि एसपीजी सुरक्षा पाने वाला गणमान्य व्यक्ति विदेश यात्रा के दौरान एसपीजी जवानों को साथ लेकर नहीं जाता है, तो उसकी यात्रा रद्द की जा सकती है। गौर करने वाली बात यह है कि अभी हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया यात्रा की खबर आई है। ऐसे में उक्ता आदेश बेहद अहम हो जाता है।
आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है। सरकार के नए आदेशों के मुताबिक अब तीनों नेताओं सोनिया, राहुल और प्रियंका को विदेश दौरे पर भी एसपीजी जवानों को साथ ही ले जाना होगा। वैसे भी यदि किसी वीवीआईपी को एसपीजी सुरक्षा मिली है, तो नियमानुसार उसे सुरक्षा में लगे जवानों को अपने साथ रखना होता है। लेकिन अपने विदेश दौरों पर अधिकांश वीवीआईपी एसपीजी जवानों को साथ नहीं ले जाते हैं।
हालांकि सरकार के इस निर्देश पर कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने गांधी परिवार की निगरानी की मंशा से ये आदेश जारी किए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश कलप्पा ने कहा कि यह सीधा-सीधा निगरानी में रखे जाने का मामला है। हालांकि, बीजेपी नेता टॉम वडक्कन ने कहा कि इस आदेश का मकसद वीवीआईपी की सुरक्षा मुहैया कराना है। इसमें निजता के उल्लंकघन का कोई भी मसला नहीं है।
Comments (0)