Corona Effect : मांसाहार का कोरोना से नहीं है कोई वास्ता,आप धड़ल्ले से उड़ा सकते हैं मटन और चिकन की दावत, डॉक्टरों ने भी दिखाई है हरी झंडी

कोरोना वायरस बेहद ख़तरनाक है इसमें कोई शक़ नहीं,लेकिन इससे भी ज़्यादा खतरनाक हैं इससे जुड़े मिथक,जो तेज़ी से फैल रहे हैं। खासकर खाने से जुड़े कई तरह के मिथक सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इनकी वजह से लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या खाएं और क्या नहीं?

Corona Effect : मांसाहार का कोरोना से नहीं है कोई वास्ता,आप धड़ल्ले से उड़ा सकते हैं मटन और चिकन की दावत, डॉक्टरों ने भी दिखाई है हरी झंडी
Corona Effect : मांसाहार का कोरोना से नहीं है कोई वास्ता,आप धड़ल्ले से उड़ा सकते हैं मटन और चिकन की दावत, डॉक्टरों ने भी दिखाई है हरी झंडी

देश इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रहा है। कोरोना महामारी के बीच लोगों के मन में कई सारे प्रश्न भी बने हुए है। जैसे-मांसाहार किया जाए या नहीं? मांसाहार कहीं कोरोना का दावत तो नहीं देता? मांसाहार कहीं मौत की नींद तो नहीं सुला देगा? 


इसमें कोई शक़ नहीं कि ये वायरस बेहद ख़तरनाक है,लेकिन इससे भी ज़्यादा खतरनाक हैं इससे जुड़े मिथक,जो तेज़ी से फैल रहे हैं। खासकर खाने से जुड़े कई तरह के मिथक सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इनकी वजह से लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या खाएं और क्या नहीं?

दरअसल, कोरोना का खौफ लोगों में इस कदर समाया हुआ है कि लोग अब मांसाहार छोड़कर शाकाहार अपना रहे हैं। हालत यह है कि जो लोग सप्ताह के सात दिन मीट, अंडा और मछली खाते थे,अब उन्हें भी हरी सब्जियां पसंद आ रही हैं। नानवेज होटलों से भी लोगों ने दूरी बना ली है।

हालांकि, आपको मांसाहार बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आप धडडल्ले से मीट,मछली, अंडा और चिकन की दावत उड़ा सकते हैं। देश के नामी-गिरामी डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने भी रिसर्च में पाया है कि कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमण है,जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है। चिकन-मटन या फिश के सेवन से इसका संक्रमण किसी व्यक्ति में प्रवेश नहीं करता है। हां,सामान्य स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए मीट, मछली और चिकन आदि को खाने से पहले अच्छी तरह पका लेना चाहिए।