Corona Effect : झारखंड के धनबाद में कोरोना संकट के बीच जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बना यह परिवार,प्रतिदिन 200 से 250 लोगों को करा रहा है भोजन
विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीच झारखंड के धनबाद में बीसीसीएलकर्मी संतोष सिंह का परिवार निस्वार्थभाव से लोगों की सेवा में जुटा हुआ है। केंदुआ थाना क्षेत्र के ई.बी. सेक्शन में रहने वाले संतोष सिंह किसी से आर्थिक सहयोग लिए बगैर पिछले 15 से भी अधिक दिनों से प्रतिदिन 200 से 250 लोगों को अलग-अलग जगहों पर जाकर खाना खिला रहे हैं। संतोष सिंह और उनके परिजन अपने घर पर ही खाना बनवाते हैं, पैक करवाते हैं और फिर लोगों के बीच जाकर बांटते है।
देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कोरोना का कहर थमने नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस की वजह से हर वर्ग और हर तबके के लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल रोज कमाने और खाने वालों का है। उनके पास न तो काम है और ना ही खाने के लिए अन्न। पर कोरोना वायरस की आपदा से निपटने के लिए समाजसेवी मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं। झारखंड के धनबाद में भी एक ऐसा ही परिवार है,जो अपने परिजनों और सगे-संबंधियों के साथ मिलकर लॉकडाउन के बाद से जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है।
बीसीसीएलकर्मी संतोष सिंह का परिवार निस्वार्थभाव से लोगों की सेवा में जुटा हुआ है। केंदुआ थाना क्षेत्र के ई.बी. सेक्शन में रहने वाले संतोष सिंह किसी से आर्थिक सहयोग लिए बगैर पिछले 15 सेभी अधिक दिनों से प्रतिदिन 200 से 250 लोगों को अलग-अलग जगहों पर जाकर खाना खिला रहे हैं। संतोष सिंह और उनके परिजन अपने घर पर ही खाना बनवाते हैं, पैक करवाते हैं और फिर अपने लोगों के साथ लोगों के बीच जाकर बांटते है।
संतोष सिंह द्वारा जनता-जनार्दन के लिए किए जा रहे इस नेक कार्य में विमलेश सिंह, वीरू सिंह, बैंककर्मी शशि सिंह, ददन सिंह, राजेश सिंह, राजीव तिवारी, अरुण सिंह, अभिनंदन सिंह, सुंदर सिंह और राजू ठाकुर जैसे समाजसेवी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इनका उद्देश्य एक ही है,जहां तक हो सके अपने आसपास के जरूरतमंदों और भूखों तक भोजन और हर संभव मदद पहुंचाना।
लॉकडाउन की इस अवधि में खाना पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठते है। सभी एक स्वर में दानदाताओं का शुक्रिया अदा करते हैं। इनका कहना है कि संकट की इस घड़ी में यह परिवार हम सभी के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है। वास्तव में संतोष सिंह, उनके परिजनों और साथियों द्वारा किया जा रहा ये कार्य सराहनीय है।
Comments (0)