Corona Update : दिल्ली स्थित AIIMS में 22 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 100 से अधिक सुरक्षा गार्डों को किया गया क्वारंटाइन, दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 4122 मामले

राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था न में कार्यरत 22 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद इस अस्पताल में तैनात 100 से भी ज्या दा सुरक्षा गार्ड को क्वारंटीन कर दिया गया है। दिल्ली के सफदरजंग अस्परताल,बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल,अंबेडकर अस्पिताल और कैंसर इंस्टीट्यूट जैसे कई अस्पतालों में तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

Corona Update : दिल्ली स्थित AIIMS में 22 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 100 से अधिक सुरक्षा गार्डों को किया गया क्वारंटाइन, दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 4122 मामले
Pic of Delhi AIIMS Building and Board
Corona Update : दिल्ली स्थित AIIMS में 22 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 100 से अधिक सुरक्षा गार्डों को किया गया क्वारंटाइन, दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 4122 मामले

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। चिंताजनक यह है कि कोरोना स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था न में कार्यरत 22 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद इस अस्पताल में तैनात 100 से भी ज्या दा सुरक्षा गार्ड को क्वारंटीन कर दिया गया है।

दिल्ली के अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों कोरोना पॉजिटिव आने का यह कोई पहला मामला नहीं है। सफदरजंग अस्पताल,बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल,अंबेडकर अस्पिताल और कैंसर इंस्टीहट्यूट जैसे कई अस्पतालों में तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

दिल्ली में इससे पहले हिंदू राव अस्पताल के एक डॉक्टर और कस्तूरबा हॉस्पिटल में स्नातकोत्तर की एक छात्रा के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। पिछले एक सप्ताह में अस्पताल की दो नर्सों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक नर्स के संक्रमित पाए जाने के बाद,डॉक्टर सहित 78 अन्य के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। कस्तूरबा अस्पताल की  छात्रा के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संक्रमण के शिकार छात्रों की संख्या दो हो चुकी है।

दिल्ली के एम्स का एक रेजिडेंट डॉक्टर भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुका है। पिछले महीने कोरोना संक्रमित मिले इस डॉक्टर की गर्भवती पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली थी। डॉक्टर की पत्नी ने कुछ दिनों बाद बच्चे को भी जन्म दिया। रेजिडेंट डॉक्टर एम्स के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। अब तक दिल्ली 4122 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1256 लोग ठीक हो गए हैं और 64 लोगों की मौत हो गई है।