Corona Update : भारत को कोरोना से लड़ाई में मिला विश्व स्वास्थ्य संगठन का साथ,नरेंद्र मोदी सरकार के साकारात्मक प्रयासों की दोबारा की तारीफ

दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत भी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। कोरोना को मात देने के उद्देश्य से देश की तमाम सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की ओर से सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। भारत की ओर से अब तक जो भी कदम उठाए गए हैं,उसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जमकर तारीफ की है।

Corona Update : भारत को कोरोना से लड़ाई में मिला विश्व स्वास्थ्य संगठन का साथ,नरेंद्र मोदी सरकार के साकारात्मक प्रयासों की दोबारा की तारीफ
Pic of WHO chief Tedros Adhanom Ghebreyesus
Corona Update : भारत को कोरोना से लड़ाई में मिला विश्व स्वास्थ्य संगठन का साथ,नरेंद्र मोदी सरकार के साकारात्मक प्रयासों की दोबारा की तारीफ

दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत भी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। कोरोना को मात देने के उद्देश्य से देश की तमाम सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की ओर से सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। भारत की ओर से अब तक जो भी कदम उठाए गए हैं,उसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जमकर तारीफ की है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि जिस तरह भारत ने पोलियो जैसी बीमारी को मात दी थी, अब उसी रणनीति के तहत कोरोना से निपटने की तैयारी की जा रही हैष इसके लिए भारत की सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ टेड्रोस ने कहा कि भारत आज अन्य देशों और हू के साथ मिलकर कोरोना वायरस को मात देने में जुटा है। भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय पहले भी पोलियो का मात देने में कामयाब रह चुका है, अब उसी रणनीति का इस्तेमाल कर रहा है। जिस तरह से पोलियो के एक-एक मरीज को ढूंढने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और सरकार साथ आई थीं, ऐसे ही अब इसी मामले में इस तरह से ही निपटा जाएगा।

ज्ञात हो कि साल 2014 में भारत ने पोलिया जैसी बीमारी को मात दी थी, उसके लिए देशभर में युद्ध स्तर पर काम चला था। भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के जो भी कर्मचारी और पदाधिकारी हैं, वो अब सरकार की इस मामले में मदद करेगा,जिसके तहत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम साथ मिलकर कोरोना वायरस को लेकर स्क्रीनिंग की सुविधा को आगे बढ़ाएगी।