Corona Update : बिहार की राजधानी पटना में भी की गई पुष्प वर्षा, NMCH-AIIMS के डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित
बिहार में भी वायु सेना के विमान और हेलिकॉप्टर द्वारा फूलों की वर्षा की गई। पटना से सटे बिहटा वायु सेना के जवान और अधिकारियों द्वारा MI 17 हेलिकॉप्टर से पटना के दो अस्पतालों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और नालंदा मेडिलक कॉलेज अस्पताल पर आसमान से फूलों की बारिश की। ये फूल कोरोना मरीजों के साथ काम करने वालो डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए बरसाये गये।
देश कोरोना महामारी की जंग लड़ रहा है। और जंग में सबसे आगे हैं पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी, जिन्हें हम सभी कर्मयोद्धा नाम देकर उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। कोरोना महामारी से मुकाबले में त्याग और बलिदान की कथा लिख रहे कोरोना वारियर्स के सम्मान में भारतीय वायु सेना ने भी देश के कई हिस्सों में फूलों की बारिश की।
बिहार की बात करें तो यहां भी वायु सेना के विमान और हेलिकॉप्टर द्वारा फूलों की वर्षा की गई। पटना से सटे बिहटा वायु सेना के जवान और अधिकारियों द्वारा MI 17 हेलिकॉप्टर से पटना के दो अस्पतालों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और नालंदा मेडिलक कॉलेज अस्पताल पर आसमान से फूलों की बारिश की।
ये फूल कोरोना मरीजों के साथ काम करने वालो डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए बरसाये गये। फूलों की बारिश का ये कार्यक्रम पटना के इन दोनों अस्पतालों पर रविवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच हुआ। भारतीय सेना के लड़ाकू विमान सुखोई से भी बिहार विधानसभा के ऊपर फूलों की बारिश की गई। पटना में आसमान से पुष्प वर्षा का यह पहला कार्यक्रम है और ये नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला है।
आपको बताते चलें कि सरहद के शूरवीरों ने रविवार को कोरोना के कर्मवीरों को सलामी दी। सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा की। ये मनमोहक और अद्भुत नजारा पूरे पूरे देश में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिला। दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई।
Comments (0)