Corona Update : ओडिशा और पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की घोषणा

ओडिशा और पंजाब के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा कर दी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उनके साथ हैं और सारी राज्य की सरकारें उनके साथ हैं। हम सब मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत हैं।

Corona Update : ओडिशा और पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की घोषणा
Pic of Maharashtra CM Uddhav Thackeray with PM Narendra Modi
Corona Update : ओडिशा और पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की घोषणा

ओडिशा और पंजाब के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा कर दी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उनके साथ हैं और सारी राज्य की सरकारें उनके साथ हैं। हम सब मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत हैं।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह अभी सिर्फ 30 तारीख तक लगाया जा रहा है, लेकिन लोगों ने बातें नहीं मानी, सब्जी मंडी में भीड़ ज्यादा लगी या बाजार में ज्यादा लोग बाहर आए, तो इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान मुंबई और पुणे पर विशेष नजर रहेगी और यहां नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 92 नए मामले सामने आए है। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 1666 पर पहुंच गई है। लॉकडाउन के दौरान राज्य भर में नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 34 हजार 10 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि पुलिसवालों पर हमले से जुड़े पूरे राज्य में 69 मामले दर्ज किए गए है।

इन मामलों में 161 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्वारैंटाइन से जुड़े उल्लंघन को लेकर 468 मामले और अवैध रूप से परिवहन को लेकर 777 मामले दर्ज किए गए हैं। 8,995 वाहन जब्त किए गए है। इसके साथ ही लोगों पर 1.21 कोरोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।