Corona Update : बिहार में एक बार फिर आया बहार, सरकारी कार्यालयों में भी शुरू हुआ कामकाज, मालवाहक वाहनों के परिचालन से राजमार्गों की बढ़ी रौनक

देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी आज से कामकाज शुरू हो गया है। सभी सरकारी दफ्तरों में भी काम शुरू हो गया है। एनएच और एसएच पर मालवाहक वाहनों का परिचालन भी शुरू हो गया है। वाहन चालकों को खाने-पीने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हर पंद्रह किलोमीटर पर ढाबा या रेस्टोरेंट खोलने का आदेश दिया गया है।

Corona Update : बिहार में एक बार फिर आया बहार, सरकारी कार्यालयों में  भी शुरू हुआ कामकाज, मालवाहक वाहनों  के परिचालन से राजमार्गों की बढ़ी रौनक
Pic of Officer working in office
Corona Update : बिहार में एक बार फिर आया बहार, सरकारी कार्यालयों में  भी शुरू हुआ कामकाज, मालवाहक वाहनों  के परिचालन से राजमार्गों की बढ़ी रौनक
Corona Update : बिहार में एक बार फिर आया बहार, सरकारी कार्यालयों में  भी शुरू हुआ कामकाज, मालवाहक वाहनों  के परिचालन से राजमार्गों की बढ़ी रौनक


देश के अन्य राज्यों की तरह ही बिहार में भी आज यानी 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कुछ छूट दी जा रही है। बिहार में रोजगार से जुड़े कई कार्य शुरू हो गए हैं,जिसनें मनरेगा से लेकर सरकारी विभागों के कामकाज शामिल हैं। राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में भी आज से कामकाज शुरू हो गया है। राज्य सरकार के सभी विभागों में भी काम शुरू हो गया है।

बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को ही आदेश जारी कर दिया था। सरकारी आदेश के मुताबिक जहां वर्ग क और ख के सभी पदाधिकारी प्रतिदिन कार्यालय में आएंगे। वहीं वर्ग ग और इसके नीचे के तथा संविदाकर्मी एक तिहाई की संख्या में कार्यालय आएंगे।

बिहार में मनरेगा के तहत भी काम शुरू कर दिए गए हैं,जिससे मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। बाहर से आए मजदूरों को भी मनरेगा से लिंक करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा 7 निश्चय के कार्यक्रम के तहत हर घर नल का जल, पक्की गली-नालियां,शौचालय का निर्माण,तालाबों और पोखरों का जीर्णोद्धार कार्य भी शुरू हो गए हैं।

बिहार में मुख्य और ग्रामीण सड़कें, पुल-पुलिया आदि निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किए जाएंगे। बाढ़ नियंत्रण कार्य के तहत तटबंधों के मरम्मत कार्य भी शुरू होंगे। जमीन की रजिस्ट्री का काम भी शुरू हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों और औद्योगित क्षेत्र के यूनिट चालू करने की अनुमति भी दी गई है। जूट उद्योग,सीमेंट,अलकतरा,माइनिंग उद्योग,ऑयल गैस रिफाइनरी और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की शुरुआत भी हो चुकी है। उद्योग विभाग राज्य में पहले से चल रहे 3 हजार उद्योगों को भी शुरू करने की तैयारी में है।

बिहार में मालवाहक वाहनों का परिचालन भी शुरू हो चुका है। वाहनों का सुगमता से परिचालन हो सके,इसे लेकर राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ ही राज्यमार्गों पर ढाबे और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी है। हर 15 किलोमीटर पर एक ढाबा या रेस्टूरेंट खोलने की अनुमति है,ताकि मालवाहक वाहनों के चालकों और सहायकों को खाना मिल सके।

राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि मालवाहक वाहनों की मरम्मति के लिए गैरेज और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें भी खुलेंगी। सरकार निर्माण कार्य में लगने वाले बालू, गिट्टी और सीमेंट की आपूर्ति की व्यवस्था सरकार कर रही है।