Corona Update : बिहारवासियों आप भी हो जाइए तैयार,गुलजार होने वाले हैं दफ्तर और बाजार,जानिए क्या आप भी शुरू कर सकेंगे अपना कोराबार? 

बिहार के रेड जोन में 5 जिल हैं। उनमें पटना, मुंगेर, रोहतास, बक्सर और गया शामिल है। इन जिलों में चार पहिया वाहनों में एक ड्राइवर सहित कुल 3 व्यक्ति चल सकेंगे,जबकि दोपहिया वाहन में सिर्फ एक व्यक्ति ही चलेंगे। इस जोन में आईटी सेवाएं और डेटा कॉल सेंटर खुलेंगे।

Corona Update : बिहारवासियों आप भी हो जाइए तैयार,गुलजार होने वाले हैं दफ्तर और बाजार,जानिए क्या आप भी शुरू कर सकेंगे अपना कोराबार? 
Areal Pic of Patna Hanuman Mandir and Market
Corona Update : बिहारवासियों आप भी हो जाइए तैयार,गुलजार होने वाले हैं दफ्तर और बाजार,जानिए क्या आप भी शुरू कर सकेंगे अपना कोराबार? 
Corona Update : बिहारवासियों आप भी हो जाइए तैयार,गुलजार होने वाले हैं दफ्तर और बाजार,जानिए क्या आप भी शुरू कर सकेंगे अपना कोराबार? 

विश्वव्यापी कोरोना वायरस के कारण बिहार बेहाल है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लेकिन राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करने का फैसला किया है। लिहाजा,बिहार के ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में शामिल 33 जिलों में ई-कॉमर्स से कोई भी सामान मंगाया जा सकेगा,जबकि रेड जोन में शमिल पांच जिलों के लोग सिर्फ जरूरी सामान ही मंगा सकते हैं।

बिहार के रेड जोन में 5 जिल हैं। उनमें पटना, मुंगेर, रोहतास, बक्सर और गया शामिल है। इन जिलों में चार पहिया वाहनों में एक ड्राइवर सहित कुल 3 व्यक्ति चल सकेंगे,जबकि दोपहिया वाहन में सिर्फ एक व्यक्ति ही चलेंगे। इस जोन में आईटी सेवाएं और डेटा कॉल सेंटर खुलेंगे।

जहां साइट पर श्रमिक होंगे वहां निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। मोबाइल, स्टेशनरी और कपड़े की दुकानें खुलेगी। 33 फीसदी स्टाफ के साथ निजी कार्यालय खुलेंगे। इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, कारपेंटर सेवाएं शुरूं हो सकेगी। साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और एप आधारित कैब नहीं चलेंगे। स्पा और सैलून नहीं खुलेंगे। यात्री बसें नहीं चलेगी।

अगर बात ऑरेंज जोन की करें, तो बिहार के 20 जिले ऑरेंज जोन में है। इस जोन में नालंदा, कैमूर, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सारण, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया शमिल हैं।

ऑरेंज जोन में चार पहिया वाहनों में ड्राइवर सहित 3 व्यक्ति और दो पहिया पर 2 व्यक्ति चल सकेंगे। 33 फीसदी स्टाफ के साथ निजी कार्यालय खुलेंगे, मोबाइल, इलेक्टिकल, प्लम्बर, कारपेंटर की दुकानें खुलेंगी। कुरियर और पोस्टल सेवाएं जारी रहेगी। औद्योगिक गतिविधियां रेड जॉन की तरह ही जारी रहेगी। ऑटो रिक्शा चलेगा। लेकिन उसपर सवारी 3 ही होंगे। इस ज़ोन में भी बसों का परिचालन नहीं होगा।

बिहार के 13 जिले ग्रीन जोन में हैं। इस क्षेत्र में ऑरेंज जोन को दी गई छूट के अलावा सिर्फ यात्री बसे चलाने की छूट दी गई है। लेकिन इन क्षेत्रों में भी चार पहिया,दो पहिया, ऑटो रिक्शा और टैक्सी को लेकर ऑरेंज जोन की तरह ही मानक निर्धारित किए गए है। इस जोन में बिहार के अररिया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल शामिल हैं।