Corona Update : सरहद के सूरवीरों ने कोरोना के कर्मवीरों को दी सलामी,स्वास्थ्यकर्मियों पर की पुष्प वर्षा,फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति जताया आभार
भारतीय सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की। ये मनमोहक, अद्भुत और अनमोल नजारा पूरे बारत में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिला।
भारतीय वायुसेना, नौसेना और थलसेना ने रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना के कर्मवीरों को सलामी दी। देश के कई प्रमुख शहरों के ऊपर से भारतीय वायुसेना के विमान फ्लाईपास्ट करते हुए नजर आए। इस फ्लाई पास्ट की शुरुआत में चढ़ीगढ़ के आसमान के ऊपर दो सी-130 सुपर हरक्यूलिस नजर आए और इसके बाद जगह-जगह एयरफोर्स के विमान गर्जना करते नजर आने लगे। दिल्ली स्थित इंडिया गेट के दृश्य ने सबका मन मोह लिया।
भारतीय सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की। ये मनमोहक, अद्भुत और अनमोल नजारा पूरे बारत में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिला।
दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राजधानी में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और सफदरजंग अस्पताल पर सेना की ओर से पुष्प वर्षा की गई। स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में सेना का ये योगदान उनके जज्बे को ताकत देने वाला रहा। लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जीटीबी, और राजीव गांधी अस्पताल में भी सेना ने सम्मान भरा पैगाम दिया।
भारतीय वायु सेना के ट्रांसपोर्ट विमान और फाइटर जेट इस फ्लाई पास्ट में शामिल हुए। जलसेना के हेलीकॉप्टर कोरोना अस्पतालों पर आसमान से फूलों की वर्षा की। दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ के अलावा श्रीनगर, चंडीगढ़, भोपाल, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयम्बटूर और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में ये मनोरम दृष्य देखने को मिला।
दिल्ली स्थित एम्स, कैंट बोर्ड हॉस्पिटल और नरेला हॉस्पिटल के बाहर आर्मी बैंड ने परफॉम किया। बेस हॉस्पिटल पर आर्मी बैंड की धुन बजाई गई, जबकि गंगाराम हॉस्पिटल और आरएंडआर हॉस्पिटल के बाहर माउंटेन बैंड द्वारा परफॉर्मेंस की गई।
ज्ञात हो कि इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट करेंगे। उन्होंने बताया था कि पहला फ्लाइ पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम तक, जबकि दूसरा फ्लाई पास्ट डिब्रुगढ़ से कच्छ तक किया जाएगा।
Comments (0)