आइये जानें, हिंदुस्तान-पाकिस्तान के किस बॉर्डर पर फिर से नियुक्त हुए 'कमांडर अभिनंदन'

विंग कमांडर अभिनंदन ने राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर कमान संभाल लिया है। एयरफोर्स स्टेशन के साथियों ने अभिनंदन का गर्मजोशी से वेलकम किया। बता देें कि पूर्ण रूप से तंदुरूस्त होने के बाद उन्हें यह पोस्टिंग मिली। यह एयरफोर्स स्टेशन पाकिस्तानी सीमा के नजदीक ही स्थित है।

आइये जानें, हिंदुस्तान-पाकिस्तान के किस बॉर्डर पर फिर से नियुक्त हुए 'कमांडर अभिनंदन'
Wing Commander Abhinandan (File Photo)

विंग कमांडर अभिनंदन ने राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर कमान संभाल लिया है। एयरफोर्स स्टेशन के साथियों ने अभिनंदन का गर्मजोशी से वेलकम किया। बता देें कि पूर्ण रूप से तंदुरूस्त होने के बाद उन्हें यह पोस्टिंग मिली। यह एयरफोर्स स्टेशन पाकिस्तानी सीमा के नजदीक ही स्थित है।


ज्ञात हो कि विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर लड़ाकू विमान F-16 को ढेर किया था। इस दौरान वो पाकिस्तान की धरती पर गलती से उतर गए। अंत में भारत के जबरदस्त दबाव में पाकिस्तान ने 48 घंटों के अंदर कैप्टन अभिनंदन को सकुशल लौटा दिया। विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी के लिए वायुसेना ने उन्हें वीर चक्र से सम्मानित करने की सिफारिश की है। युद्ध के समय योगदान के लिए दिए जाने वाले सम्मानों में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान है।