Corona Update : BSF का बड़ा फैसला,अपने जवानों के लिए 21 अप्रैल तक बढ़ाई 'लॉकडाउन' की अवधि,आवागमन पर लगाई रोक,फोन के माध्यम से दी जा रही है सूचना

सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने अपने जवानों के आवागमन पर 21 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है। बीएसएफ ने कोरोना की रोकथाम के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर यह कदम उठाया है। बीएसएफ की सभी इकाइयों को निर्देश जारी किया गया है कि उन कर्मियों का अवकाश 21 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाए,जो छुट्टी पर हैं और अप्रैल 2020 में ड्यूटी पर लौटने वाले हैं। ऐसे ही निर्देश उन केंद्रों को भी दिए गए हैं,जहां प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं और निकट भविष्य में समाप्त होने वाले हैं।

Corona Update : BSF का बड़ा फैसला,अपने जवानों के लिए 21 अप्रैल तक बढ़ाई 'लॉकडाउन' की अवधि,आवागमन पर लगाई रोक,फोन के माध्यम से दी जा रही है सूचना
Pic Logo of Boarder Security Force
Corona Update : BSF का बड़ा फैसला,अपने जवानों के लिए 21 अप्रैल तक बढ़ाई 'लॉकडाउन' की अवधि,आवागमन पर लगाई रोक,फोन के माध्यम से दी जा रही है सूचना
Corona Update : BSF का बड़ा फैसला,अपने जवानों के लिए 21 अप्रैल तक बढ़ाई 'लॉकडाउन' की अवधि,आवागमन पर लगाई रोक,फोन के माध्यम से दी जा रही है सूचना

सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने अपने जवानों के आवागमन पर 21 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है। बीएसएफ ने कोरोना की रोकथाम के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर यह कदम उठाया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, 'बीएसएफ की सभी इकाइयों को निर्देश जारी किया गया है कि उन कर्मियों का अवकाश 21 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाए,जो छुट्टी पर हैं और अप्रैल 2020 में ड्यूटी पर लौटने वाले हैं।' उन्होंने कहा कि संवादहीनता से बचने के लिए ऐसे कर्मियों को इस बारे में टेलीफोन के माध्यम से सूचना दी जा रही है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे ही निर्देश उन केंद्रों को भी दिए गए हैं,जहां प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं और निकट भविष्य में समाप्त होने वाले हैं। प्रवक्ता ने कहा कि 21 अप्रैल से पहले कोई आवागमन नहीं करना है। जहां हैं, वहीं रहें। इससे पहले मार्च महीने के मध्य में आदेश जारी कर सीएपीएफ के जवानों और अधिकारियों से कहा गया था कि ''वे जहां हैं, 15 अप्रैल तक वहीं बने रहें।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नए सिरे से आदेश जारी किए गए हैं और सभी गैर-जरूरी और नियमित आवागमन, तबादलों और तैनाती को स्थगित कर दिया गया है। इन बलों में अब 15 अप्रैल तक ऐसा कोई आवागमन नहीं होगा।

ज्ञात हो कि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, जिसकी तारीख 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। इस बीच खबर यह आ रही है कि देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों के अनुरोध पर केंद्र सरकार लॉकडाउन को अप्रैल के अंत तक के लिए बढ़ा सकती है। प्रधानमंत्री जल्द घोषणा कर सकते हैं।