Corona Update : माल वाहक वाहन मालिक सावधान ! देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 20 अप्रैल से शुरू होगी टोल की वसूली,ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने जताया विरोध

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली शुरू करने की अनुमति दी है। सरकार की अनुमति के बाद देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर 20 अप्रैल से टोल की वसूली शुरू हो जाएगी। गृह मंत्रालय ने एनएचएआई को इस बाबत एक पत्र भी लिखा है।

Corona Update : माल वाहक वाहन मालिक सावधान ! देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 20 अप्रैल से शुरू होगी टोल की वसूली,ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने जताया विरोध
Pic of Toll Plaza On National Highway
Corona Update : माल वाहक वाहन मालिक सावधान ! देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 20 अप्रैल से शुरू होगी टोल की वसूली,ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने जताया विरोध

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली शुरू करने की अनुमति दी है। सरकार की अनुमति के बाद देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर 20 अप्रैल से टोल की वसूली शुरू हो जाएगी। दरअसल, लॉकडाउन के पहले चरण की समाप्ति के एक दिन बाद यानी 15 अप्रैल से ही टोल वसूली का काम शुरू करने की योजना बनाई गई थी। लेकिन केंद्र की ओर से लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा देने की वजह से ऐसा नहीं हो सका था।

दरअसल, गृह मंत्रालय ने एनएचएनआई को जो पत्र लिखा है, उसमें कहा गया है कि यह आगे बताया गया है कि टोल शुल्क संग्रह सरकारी खजाने में योगदान देता है और एनएचएआई को बजटीय सहायता के लिए वित्तीय ताकत भी प्रदान करता है। सभी ट्रकों और अन्य माल वाहक वाहनों के अंतरराज्यीय और बाहरी राज्यों में आवाजाही के लिए गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई ढील के मद्देनजर एनएचएआई को आदेशों के अनुपालन के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। इसको देखते हुए टोल की वसूली 20 अप्रैल 2020 से फिर से शुरू किया जाएगा।

हलांकि, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने केंद्र सरकार से टोल संग्रह यानी टोल टैक्स की वसूली शुरू करने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। एआईएमटीसी के अध्यक्ष कुलतारन सिंह अटवाल ने कहा कि सरकार को इस क्षेत्र पर कोई वित्तीय बोझ डालने से पहले अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए, जो पहले से ही अर्थव्यवस्था के तहत लॉकडाउन के कारण गिर गया है।

ज्ञात हो कि देशभर में कोरोना लॉकडाउन के चलते राजमार्गों पर सीमित यातायात और टोलकर्मियों के लिए जोखिम को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 अप्रैल रात 12 बजे से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल बूथ बंद कर दिया था। इसके तहत फास्टैग सिस्टम को भी इस अवधि के दौरान निष्क्रिय कर दिया गया था।