Corona Updates : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश के उद्योगपतियों को सख्त निर्देश,कहा-कर्मचारियों के बकाए वेतन का अविलंब करें भुगतान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी उद्योगिक इकाइयों के मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी इकाइयां बिना देर किए अपने कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान कर दें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी श्रमिकों की समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया।

Corona Updates : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश के उद्योगपतियों को सख्त निर्देश,कहा-कर्मचारियों के बकाए वेतन का अविलंब करें भुगतान
Pic of UP CM Yogi Adityanath In Meeting with officials
Corona Updates : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश के उद्योगपतियों को सख्त निर्देश,कहा-कर्मचारियों के बकाए वेतन का अविलंब करें भुगतान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी उद्योगिक इकाइयों के मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी इकाइयां बिना देर किए अपने कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान कर दें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी श्रमिकों की समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए प्रदेशभर में किए जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं लॉकडाउन के बाद श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को अपने कर्मचारियों के वेतन के भुगतान का निर्देश दिया था। अब अधिकारी यह पता करें कि कहीं किसी इंडस्ट्री ने अपने कर्मियों का वेतन रोका तो नहीं है। सरकार के अनुरोध के बाद भी अगर किसी का भी वेतन रोका गया है,तो फिर उस उद्योग या फैक्ट्री मालिक को इस संकट की घड़ी में सरकार की प्राथमिकता से भी अवगत करा दें।'

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों में 512 करोड़ का भुगतान हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश के करीब 24 लाख श्रमिकों को 1000 की राहत राशि का भुगतान हो चुका है। अब बचे हुए अन्य लोगों को भी युद्ध स्तर पर राहत राशि देने के प्रक्रिया जारी है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को भी कोरोना वायरस और देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर बयान दिया था,जिसमें उन्होंने मौजूदा वक्त को अर्थव्यवस्था के लिए एक चुनौती,लेकिन भविष्य के लिए बड़ा अवसर भी करार दिया था। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार चीन से मोह भंग हुई कंपनियों के लिए विशेष पैकेज और सहूलियत देने को तैयार है। हमें इस दौर में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। यह बंद,राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती के साथ ही बड़ा अवसर भी है।