Corona Update : भारत में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 20 हजार के पार,640 लोगों की हुई मौत,रोजाना एक हजार से ज्यादा बढ़ रही है मरीजों की संख्या

विश्वव्यापी कोरोना भारत में भी कोहराम मचा रहा है। तमाम प्रयासों का बावजूद कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20,084 हो गई है। अब भारत अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत उन 17 देशों में शामिल हो गया, जहां संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा केस हैं।

Corona Update : भारत में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 20 हजार के पार,640 लोगों की हुई मौत,रोजाना एक हजार से ज्यादा बढ़ रही है मरीजों की संख्या
GFX of Corona Update
Corona Update : भारत में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 20 हजार के पार,640 लोगों की हुई मौत,रोजाना एक हजार से ज्यादा बढ़ रही है मरीजों की संख्या

विश्वव्यापी कोरोना भारत में भी कोहराम मचा रहा है। तमाम प्रयासों का बावजूद कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20,084 हो गई है। अब भारत अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत उन 17 देशों में शामिल हो गया, जहां संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा केस हैं।

देश में मंगलवार रात तक 1537 नए मरीज सामने आए। यह संख्या लगातार चौथे दिन 1 हजार से अधिक है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 552, गुजरात में 239, राजस्थान में 159, उत्तर प्रदेश में 153 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 702 मरीज ठीक भी हुए हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों की बात करें तो 22 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 19,984 हो गई है। इनमें से 15,474 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है,जबकि 3870 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 640 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले सामने आए हैं,जबकि इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 5218 तक पहुंच गए हैं। यहां कोरोना से 251 लोगों की मौत हो गई है। 722 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात की बात करें,तो यहां अब तक कुल 2178 मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना वायरस के 90 लोगों की मौत हो गई है। 139 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है। यहां कोरोना वायरस के अब तक कुल 2156 मामले सामने आए हैं। राज्य में मौतों का आंकड़ा 47 तक पहुंच गया है। दिल्ली में 611 मरीज ठीक हो चुके हैं।