Corona Update : जानिए,आपके राज्य में कितनी है कोरोना संक्रमितों की संख्या? अब तक कितने लोग तोड़ चुके हैं दम?

देश के तमाम राज्य इन दिनों कोरोना वायरस के जूझ रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। इस राज्य में मंगलवार को कोरोना संकमण के 552 नए मामले सामने आए, जबकि 19 लोगों की मौत  हो गई है। आइए, जानते हैं, आपके राज्य में कोरोना की क्या है स्थिति?

Corona Update : जानिए,आपके राज्य में कितनी है कोरोना संक्रमितों की संख्या? अब तक कितने लोग तोड़ चुके हैं दम?
GFX Hail of corona
Corona Update : जानिए,आपके राज्य में कितनी है कोरोना संक्रमितों की संख्या? अब तक कितने लोग तोड़ चुके हैं दम?
Corona Update : जानिए,आपके राज्य में कितनी है कोरोना संक्रमितों की संख्या? अब तक कितने लोग तोड़ चुके हैं दम?

देश के तमाम राज्य इन दिनों कोरोना वायरस के जूझ रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रोजाना एक हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 20 हजार से भी ज्यादा हो गई है। महाराष्ट्र की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। इस राज्य में मंगलवार को कोरोना संकमण के 552 नए मामले सामने आए, जबकि 19 लोगों की मौत  हो गई है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को जिन लोगों की जान गई उनमें मुंबई से 12, पुणे से 3, ठाणे से दो और पिंपरी चिंचवड़ से 1 मरीज शामिल है। अकेले मुंबई में अब तक संक्रमण के 3445 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 150 लोग दम तोड़ चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 251 मरीजों की मौत हुई है।

मध्यप्रदेश की बात करें, तो यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1552 तक पहुंच गई है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। इंदौर में 59 वर्षीय थाना इंचार्ज यशवंत पाल ने जान गंवाई है। वे उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ थे। पाल 27 मार्च को ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। 2 मरीजों की मौत भोपाल में हुई है। उनकी उम्र 60 और 70 साल थी। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 80 हो गई है।

राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1735 तक पहुंच गई है। यहां मंगलवार को संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 274 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 26 लोगों की मौत भी हुई है।  उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1337 तक पहुंच चुकी है। राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 153 नए मामलों की पुष्टि हुई है। कुल संक्रमितों में से 140 ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक 21 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हालत भी दिनों-दिन चिंताजनक बनती जा रही है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2156 हो गई है। मंगलवार को  यहां कोरोना संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि यहां सोमवार को 1397 सैम्पल की जांच की गई, इनमें से 78 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गुजरात में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2178 हो गई है। मंगलवार को संक्रमण के 239 मामले सामने आए हैं, जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 90 लोग जान गंवा चुके हैं। 139 संक्रमितों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है।

कोरोना वायरस से बिहार भी बेहाल है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 126 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैष सभी नालंदा के हैं। इस जिले में अब तक 28 संक्रमित मिल चुके हैं। ये सभी दुबई से लौटे एक युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। राहत की बात यह है कि रेड जोन सीवान में पिछले एक हफ्ते से कोई नया केस सामने नहीं आया है।