Corona Update : बिहार में और बढ़े कोरोना के मरीज, अब तक 228 हुई संक्रमितों की संख्या,प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल पर हो रहा है विचार

देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब बढ़कर 228 हो गई है। शनिवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। रोहतास से दो, जबकि आरा, सारण और अरवल से एक-एक मरीज सामने आए हैं।

Corona Update : बिहार में और बढ़े कोरोना के मरीज, अब तक 228 हुई संक्रमितों की संख्या,प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल पर हो रहा है विचार
Poc of Doctors In Corona Ward In Hospital
Corona Update : बिहार में और बढ़े कोरोना के मरीज, अब तक 228 हुई संक्रमितों की संख्या,प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल पर हो रहा है विचार

देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब बढ़कर 228 हो गई है। शनिवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोहतास से दो, जबकि आरा, सारण और अरवल से एक-एक मरीज सामने आए हैं।

दिल्ली में कोरोना मरीजों के प्लाज्मा थेरेपी के उत्साहजनक परिणाम के बाद बिहार में भी प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल करने की योजना बनाई गई है।   संजय कुमार ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से भी इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से पटना एम्स में कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने की इजाजत मांगी गई है। प्लाज्मा थेरेपी को लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

संजय कुमार ने बताया कि प्राणघातक कोरोना वायरस से राज्य में अब तक 21 जिले प्रभावित हो चुके हैं। 45 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उनकी केस हिस्ट्री के दायरे में आने वाले सभी व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। राज्य की छह जांच लैब में इनकी जांच कराई जा रही है।

ज्ञात हो कि बिहार में शुक्रवार रात तक कोरोना के रिकॉर्ड 53 नए मरीजों की पहचान हुई। 53 नए पॉजिटिव केस में मुंगेर के 31, नालंदा के तीन, बक्सर के नया भोजपुर इलाके के 14, औरंगाबाद और पटना के दो-दो, सारण, बांका और मधेपुरा के एक-एक मरीज शामिल हैं। पटना में पटेल नगर निवासी 44 वर्षीय बैंककर्मी और मसौढ़ी के लहसुना निवासी 50 वर्षीया महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बैंककर्मी डाकबंगला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में करेंसी चेस्ट का प्रभारी है।