Corona Update : केंद्र सरकार ने रैपिड टेस्ट पर लगाई रोक,राज्य सरकारों की आपत्ति के बाद केंद्रीय मंत्रियों के समूह ने लिया फैसला

भारत में अब किसी कोरोना संदिग्ध की जांच में रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस किट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। केंद्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक में तय किया गया है कि फिलहाल देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का सकारात्मक असर दिख रहा है। लिहाजा, रैपिड टेस्ट किट से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए।

Corona Update : केंद्र सरकार ने रैपिड टेस्ट पर लगाई रोक,राज्य सरकारों की आपत्ति के बाद केंद्रीय मंत्रियों के समूह ने लिया फैसला
Pic of Rapid Test Kit
Corona Update : केंद्र सरकार ने रैपिड टेस्ट पर लगाई रोक,राज्य सरकारों की आपत्ति के बाद केंद्रीय मंत्रियों के समूह ने लिया फैसला
Corona Update : केंद्र सरकार ने रैपिड टेस्ट पर लगाई रोक,राज्य सरकारों की आपत्ति के बाद केंद्रीय मंत्रियों के समूह ने लिया फैसला

भारत में अब किसी कोरोना संदिग्ध की जांच में रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस किट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। केंद्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक में तय किया गया है कि फिलहाल देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का सकारात्मक असर दिख रहा है। लिहाजा, रैपिड टेस्ट किट से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए।

दरअसल, कोरोना की जांच के लिए चीन से खरीदी गईं रैपिड जांच किट से गलत नतीजे निकलने की शिकायतों के बाद केंद्र सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। सरकार की दलील है कि अभी हमारे पास 15 लाख से ज्यादा टेस्ट करने की क्षमता है। साथ ही कई भारतीय कंपनियां भी टेस्ट किट तैयार करने में जुटी हैं। इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश भर में जिले स्तर पर सवा लाख से ज्यादा वालंटियर तैयार किए गए हैं। ऐसे में रैपिड टेस्ट किट से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि राजस्थान सरकार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा भेजी गई रैपिड जांच किट यह कहकर लौटा दी थी कि इनसे बहुत कम मामलों की जांच हो पा रही है। राजस्थान ने पांच फीसदी नतीजे ही सही देने की बात कही थी। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने भी केंद्र सरकार पर खराब कोरोना वायरस टेस्ट किट देने का आरोप लगाया था।

राज्य सरकारों की ओर से मिली शिकायतों के बाद आईसीएमआर ने मंगलवार को तीन और राज्यों से जानकारी जुटाई और राज्यों से कहा कि वे अगले दो दिन किट का इस्तेमाल नहीं करें और फिर शनिवार को केंद्र सरकार ने इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।