Corona Update : कोरोना वायरस ने बिहार को भी किया बेहाल,38 में से 37 जिलों में कोरोना ने पसारे पैर, 600 के करीब हुई संक्रमितों की संख्या
बिहार में कुल मरीजों की संख्याम जहां 589 हो गई है। वहीं अब तक पांच मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है। शनिवार की सुबह 33 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की बात बिहार के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर बताई है।
देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना का प्रसार जारी है। शनिवार को कोरोना ने मुजफ्फरपुर जिले को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बिहार के 38 जिलों में से 37 जिले अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मुजफ्फरपुर के मुशहरी में पहली बार तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
शनिवार की सुबह एक मरीज शेखपुरा में और दो मरीज अरवल जिले के मिले थे। कोरोना की चौथी अपडेट में भी चार मरीज मिले हैं। इस तरह बिहार में 10 नए मरीजों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 589 हो चुकी है, जिसमें से 300 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
मुजफ्फरपुर जिले में भी तीन कोरोना पॉजिटिव मिले है। इनकी उम्र 14, 22 और 31 वर्ष है। इससे हड़कंप मच गया है। सभी मरीज दो दिन पहले एर्नाकुलम एक्सप्रेस से आए है। इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। शुक्रवार को इनका नमूना संग्रह कर जांच के लिए सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच भेजा गया था। जिसमें शनिवार को आई रिपोर्ट में तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार को मिले 10 नए मरीजों में से पहला मरीज शेखपुरा के शेखोपुरसराय का है, जो सूरत से आया था, तो वहीं तीन मरीज अरवल जिले में मिले है। ये मरीज भी कहीं बाहर से बिहार आए हुए हैं। सिवान में एक और नालंदा में दो मरीज मिले हैं। इस तरह बाहर से वापस आए प्रवासी श्रमिकों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।
बिहार में कुल मरीजों की संख्याम जहां 589 हो गई है। वहीं अब तक पांच मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है। शनिवार की सुबह 33 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की बात बिहार के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर बताई है।
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार अबतक 300 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सुबह-सुबह और 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने का सुखद समाचार प्राप्त हुआ। बिहार में अब तक कुल 300 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो कुल कोरोना संक्रमितों का 52 प्रतिशत है |
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि काफी प्रयास के बावजूद खेमनीचक, खाजपुरा चेन, आइजीआइएमएस की नर्स, दो साल दो माह के बच्चे समेत कई मामले हैं, जिनमें यह सही-सही पता नहीं चल सका है कि वे कैसे संक्रमित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि वायरस की प्रकृति अभी तक पहेली जैसी है। एक ओर संक्रमित मां का दूध पीने वाले बच्चे की रिपोर्ट बार-बार जांच कराने पर भी निगेटिव आती है तो दूसरी ओर इलाज के लिए अस्पताल गया दो साल का बच्चा बिना किसी के संपर्क में आए संक्रमित हो जाता है।
Comments (0)