1984 सिख विरोधी दंगा पर पित्रोदा का बयान शर्मनाक -राहुल गांधी 

1984 सिख विरोधी दंगा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘पित्रोदा ने जो भी बोला वो गलत बोला।

1984 सिख विरोधी दंगा पर पित्रोदा का बयान शर्मनाक -राहुल गांधी 
Rahul Gandhi (File Photo)

1984 सिख विरोधी दंगा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘पित्रोदा ने जो भी बोला वो गलत बोला। मैंने फोन कर उनको कहा कि आपको ऐसी टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिये। आपको ऐसी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिये।’’

ज्ञात हो कि पित्रोदा के बयान को बीजेपी ने बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया था जिसका असर लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए हुए चुनाव पर पड़ने की संभावना है। 

हांलांकि इसके बाद इसी सभा में राहुल गाँधी पीएम मोदी पर जमकर बरसे और अरोप लगाया कि ‘‘पांच साल पहले मोदी जी पीएम बने। तीन-चार बड़े वादे किये, लेकिन एक भी वादे को पूरा नहीं किया। 56 इंच का सीने वाला कहता था सभी के खाते में 15 लाख आएंगे, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं हुआ।’’