Corona Update : भारत में जारी है कोरोना वायरस का प्रसार, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 78 हजार के पार, अब लॉकडाउन-4 के लिए हो जाइए तैयार
देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने वाला है, लेकिन प्रणघातक कोरोना का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 78,003 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,722 नए मरीज़ मिले हैं और 134 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने वाला है, लेकिन प्रणघातक कोरोना का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 78,003 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,722 नए मरीज़ मिले हैं और 134 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस को अब तक 26,235 मरीज़ मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 33.63 प्रतिशत हो गया है। कोरोनावायरस संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है। 7 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादर एंड नगर हवेली शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरू होगा। इस चरण में क्या छूट मिलेगी इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है।
ज्ञात हो कि देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार पहुंच गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 1495 नए मामले सामने आए। इस राज्य में मौत का आंकड़ा 975 तक पहुंच गया है। 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से 54 लोगों की जान गई है।
मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार कर गया है। मुंबई में बुधवार को कोरोना के 800 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 15747 पहुंच गया। राज्य में हुई 54 मौत में से अकेले मुंबई में 40 लोगों की जान गई है।
Comments (0)