Corona Update : नहीं थम रहा कोरोना का कहर,24 घंटे में आए 508 नए मामले,पीड़ितों की संख्या 4789 हुई,124 लोगों की हो चुकी है मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार की शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4789 हो गई है, जबकि अभी तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है। 326 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो गई और 508 नए मरीज सामने आए हैं।

Corona Update : नहीं थम रहा कोरोना का कहर,24 घंटे में आए 508 नए मामले,पीड़ितों की संख्या 4789 हुई,124 लोगों की हो चुकी है मौत
Pic of Health Ministry Joint Secretory Love Agarwal
Corona Update : नहीं थम रहा कोरोना का कहर,24 घंटे में आए 508 नए मामले,पीड़ितों की संख्या 4789 हुई,124 लोगों की हो चुकी है मौत
Corona Update : नहीं थम रहा कोरोना का कहर,24 घंटे में आए 508 नए मामले,पीड़ितों की संख्या 4789 हुई,124 लोगों की हो चुकी है मौत
Corona Update : नहीं थम रहा कोरोना का कहर,24 घंटे में आए 508 नए मामले,पीड़ितों की संख्या 4789 हुई,124 लोगों की हो चुकी है मौत

केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार की शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4789 हो गई है, जबकि अभी तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है। 326 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो गई और 508 नए मरीज सामने आए हैं।

विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 75,959 लोगों की मौत हो गई है और 1,360,233 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 2,93,611 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में 508 नए मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुईं हैं। भारत के पॉजिटिव मामले बढ़कर 4,789 हो गए हैं। इसमें से 4312 सक्रिय मामले हैं,जबकि 353 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अभी तक मरने वालों की कुल संख्या 124 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक 107006 टेस्ट हो चुके है। पिछले दिन में 11795 टेस्ट हो गए हैं, इसमें से 2530 टेस्ट निजी अस्पताल में हुए हैं। अभी 136 सरकारी लैब काम कर रही हैं और 59 निजी लैब को परमिशन दी गई है। भारतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। वे प्रतिदिन 375 अलगाव बेड तैयार कर रहे हैं और यह देश भर में 133 स्थानों पर चल रहा है।

असम में मंगलवार को एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. एच बी शर्मा ने ट्विटर के जरिए कोरोना के नए मामले की पुष्टि की। उन्होंने लिखा,“ 'सावधान', धुबरी जिले में एक और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हुई।” उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित उक्त व्यक्ति भी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या 891 हो गई। राज्य में इस बीमारी के कारण सोमवार तक कुल 52 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 30 वर्षीय गर्भवती महिला भी शामिल है। मंगलवार को मुंबई से 10 नए मामले सामने आए। पुणे में 4, अहमदनगर में 3, नागपुर और बुलढाणा में 2-2, और सांगली और ठाणे के एक-एक नए मामले सामने आए हैं।

बात कर्नाटक की करें तो यहां कोरोना वायरस के 12 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 175 हो गई है। राज्य में इससे अब तक चार लोगों की मौत हुई है। राज्य में जिन नए मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें तीन मामले बेंगलुरु के, बगलकोट, कलबुर्गी और मांड्या के दो-दो तथा गड़ग और बेंगलुरु ग्रामीण जिले का एक-एक मामला शामिल है।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में पीड़ितों का आंकड़ा 256 पर पहुंच गया है, वहीं मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। इंदौर में मरीज 151 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना के मरीज की संख्या 256 हो गई है। इंदौर में 151, भोपाल में 61, जबलपुर में आठ, उज्जैन में आठ, मुरैना में 12, खरगोन में चार, बड़वानी में तीन, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, विदिशा तथा अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।