Corona Update : विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंसी कमेटी ने जारी की कोरोना एडवाइजरी,कहा-Covid-19 बनी रहेगी ग्लोबल इमरजेंसी
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंसी कमेटी ने नई सिफारिशें जारी की हैं। संगठन के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस गेब्रयेसस ने घोषणा की है कि कोरोना महामारी पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के रूप में वैश्विक चिंता का कारण बनी रहेगी। इससे अभी जल्दी छुटकारा मिलना संभव नहीं है।
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंसी कमेटी ने नई सिफारिशें जारी की हैं। संगठन के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस गेब्रयेसस ने घोषणा की है कि कोरोना महामारी पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के रूप में वैश्विक चिंता का कारण बनी रहेगी। इससे अभी जल्दी छुटकारा मिलना संभव नहीं है।
ड्ब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर ने संगठन पर लगे आरोपों पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा,“हमने 30 जनवरी को सही समय पर अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करके महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त समय दिया था। डब्ल्यूएचओ की तरफ से जारी 10 सिफारिशें दुनियाभर की सरकारों और संबंधित स्टेकहोल्डर्स के लिए हैं। सरकारों से कहा गया है कि वे डब्ल्यूएचओ को उसकी गतिविधियों में मदद और बढ़ाएं।”
विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों में कहा गया है कि संगठन सभी देशों, संयुक्त राष्ट्र और अन्य संस्थाओं के सहयोग से कोरोना महामारी के लिए समन्वय करना जारी रखे। संकट में फंसे और कमजोर देशों के साथ काम करें, क्योंकि उन्हें अतिरिक्त तकनीकी, लॉजिस्टिक और कमोडिटी सहायता की जरूरत होती है।
सिफारिश में कहा गया है कि देशों और भागीदारों के अनुभवों और डब्ल्यूएचओ मिशनों से सीखे सबक को एक साथ लाने के लिए सिस्टम बनाएं। सबसे बढ़िया प्रैक्टिस और अपडेटेड सिफारिशों को साझा करें। महामारी की वैज्ञानिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को अमल में लाने के बारे में देशों का और ज्यादा मार्गदर्शन करें।
डब्ल्यूएचओ की सिफारिशों में चिकित्सा उपायों और वैक्सीन के लिए क्लीनिकल परीक्षणों के लिए निम्न और मध्यम आय वाले देशों समेत सभी इच्छुक देशों को शामिल करने को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। आवश्यक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, डायग्नॉस्टिक्स और बायोमेडिकल उपकरण तक समान पहुंच के लिए सभी भागीदारों के साथ आगे बढ़ना जारी रखने के लिए भी कहा गया है।
डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया है कि महामारी विज्ञान, प्रयोगशाला, वैक्सीन, क्लीनिकल केयर, संक्रमण को काबू करने के लिए ऑपरेशनल रिसर्च, मॉडलिंग और अन्य तकनीकी सहायता के लिए विशेषज्ञों के वैश्विक नेटवर्क का समन्वय करना जारी रखें। इस वायरस के नए क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण की निगरानी के लिए स्पष्ट उपयोगी और जरूरी इंडिकेटर्स प्रदान करें।
कोरोना महामारी के फैलने, संक्रमण को कम करने और जीवन को बचाने के बारे में स्पष्ट संदेश, मार्गदर्शन और सलाह देना नियमित रूप से जारी रखें। महामारी के प्रति रिस्पॉन्स, मानवीय राहत, लोगों की आवाजाही (प्रत्यावर्तन) और कार्गो ऑपरेशन में जरूरी यात्राओं के लिए देशों और भागीदारों के साथ काम करना जारी रखने के लिए भी कहा गया है।
Comments (0)