Coronav Updates: भारत में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या पहुंची 33 हजार के पार,अब तक 1074 लोगों ने तोड़ा दम

भारत में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार 255 हो गई है। इनमें से 23 हजार 651 का इलाज चल रहा है, 8324 सठीक हुए हैं और 1074 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टरों से लेकर पुलिस प्रशासन संक्रमण को फैलने से रोकने में जुटी है।

Coronav Updates: भारत में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या पहुंची 33 हजार के पार,अब तक 1074 लोगों ने तोड़ा दम
GFX of Coronavirus Update
Coronav Updates: भारत में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या पहुंची 33 हजार के पार,अब तक 1074 लोगों ने तोड़ा दम
Coronav Updates: भारत में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या पहुंची 33 हजार के पार,अब तक 1074 लोगों ने तोड़ा दम
Coronav Updates: भारत में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या पहुंची 33 हजार के पार,अब तक 1074 लोगों ने तोड़ा दम

भारत में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार 255 हो गई है। गुरुवार को राजस्थान में 86, आंध्रप्रदेश में 71, पश्चिम बंगाल में 33 और ओडिशा में 3 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले बुधवार को 1702 संक्रमित बढ़े, जबकि 690 ठीक होकर घर गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार 255 तक पहुंच गई है। इनमें से 23 हजार 651 का इलाज चल रहा है, 8324 ठीक हुए हैं और 1074 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टरों से लेकर पुलिस प्रशासन संक्रमण को फैलने से रोकने में जुटी है। बावजूद इसके यह वायरस कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है।

अगर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर के शहरों में मिल रहे मरीजों की संख्या के आंकड़ों पर गौर करें तो एक अलग ही ट्रेंड नजर आ रहा है। इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या राज्य के जिस भी शहर में सबसे अधिक है वहां उस प्रदेश में दूसरे नंबर पर आने वाले शहर से दोगुने पॉजिटिव मरीज हैं।

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है। 6 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं। झारखंड और उत्तराखंड की भी यही स्थिति है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मरीज देहरादून में मिले हैं। यहां 31 लोगों में अब तक संक्रमण मिल चुका है। वहीं नैनीताल में केवल 10 लोगों कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

झारखंड भी इससे अछूता नहीं है। यहां सबसे संक्रमित जिला रांची है,जहां अब तक 78  केस मिल चुके हैं। वहीं बोकारो में केवल 10 लोग इस बीमारी से पीड़ित है। झारखंड के हिंदीपीठ समेत कई इलाकों में कोरोना ने अपना पैर पसार दिया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3439 तक पहुंच गई है। इसके बाद नोएडा का नंबर आता है नोएडा का यहां 137 लोग है। पूरे हरियाणा में इस बीमारी से अब तक 308 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां गुरुवार को आजादपुर सब्जी मंडी के 4 और व्यापारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, उनका बीते कुछ दिनों से मंडी में आना-जाना नहीं हुआ है। इन्हें मिलाकर अब तक आजादपुर मंडी के 15 व्यापारी संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 125 मामले आए, जबकि 14 मरीजों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई है।

राजस्थान में कोरोना वायरस के कारण कुल 2524 संक्रमित हो गए हैं। यहां गुरुवार को संक्रमण के 86 मामले आए हैं। इनमें से जोधपुर में 59, जयपुर में 14, अजमेर में चार, चित्तौड़गढ़ में तीन, कोटा और टोंक में दो-दो,जबकि अलवर और धौलपुर में एक-एक कोरोना मरीज मिला है।

मध्यप्रदेश में बुधवार को 175 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अकेले इंदौर में ही 104 मरीज मिले है। इसके बाद भोपाल में 25, खंडवा में 10, खरगोन में नौ, धार और जबलपुर में आठ-आठ, उज्जैन में चार, रायसेन में दो, जबकि होशंगाबाद, देवास और आगर मालवा में एक-एक मरीज मिला है।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो अब तक सबसे अधिक मरीज आगरा में मिले हैं। यहां 454 लोग इस बीमारी से संक्रमित हा चुके है। इसके बाद नंबर आता है लखनऊ का। यहां 205 लोगों में कोरोना का वायरस मिला है। इन दोनों शहरों में मरीजों का अंतर दोगुना है। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 2134 हो गई है। बुधवार को यहां 81 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 5 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में कुल संक्रमितों में 1053 जमाती और उनके संपर्क में आए लोग हैं। 510 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 39 की मौत हुई है। संक्रमण राज्य के 75 में से 60 जिलों में फैल चुका है।

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 9915 हो गई है। राज्य में बुधवार को 32 संक्रमितों की मौत हुई है। 597 नए मामले सामने आए हैं। धारावी में नए संक्रमितों की संख्या इसी दौरान 14 रही। माहिम में 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है। बीएमसी के एक इंस्पेक्टर मधुकर हरयान की संक्रमण से मौत हो गई है।

बात बिहार की करें, तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है। मुंगेर में अब तक 92 मरीज मिले हैं, वही पटना में 40 मरीज मिले हैँ। यहां भी दोनों जिलों में  मरीजों की संख्या में दोगुने का ही अंतर है। यहां बुधवार को संक्रमण के 37 मामले सामने आए। इनमें से बक्सर में 14, पश्चिमी चंपारण में पांच, दरभंगा में चार, पटना और रोहतास में तीन-तीन, भोजपुर और बेगूसराय में दो-दो, जबकि औरंगाबाद, वैशाली, सीतामढ़ी और मधेपुरा में एक-एक मरीज मिला बै।