Corona Update : राजधानी दिल्ली समेत तमाम राज्यों में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां,शराब के तलबगारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं किया पालन
देश की राजधानी दिल्ली समेत सभी राज्यों में जहां भी शराब की दुकानें खोली गईं वहां शराब के तलबगारों द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं। खरीदारों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही सरकार के दिशा-निर्देशों का। पुलिस को खरीदारों पर बल प्रयोग भी करना पड़ा।
देश की राजधानी दिल्ली समेत सभी राज्यों में जहां भी शराब की दुकानें खोली गईं वहां शराब के तलबगारों द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं। खरीदारों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही सरकार के दिशा-निर्देशों का। लॉकडाउन के तीसरे चरण में ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की दुकानें खोलने की इजाजत तो दी गई है। लेकिन दुकानों पर जमकर लॉकडाउन की ध्वज्जियां उड़ीं। पुलिस को खरीदारों पर बल प्रयोग भी करना पड़ा।
दिल्ली में सोमवार सुबह शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली। कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। लक्ष्मीई नगर में तो पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। थोड़ी देर बाद, दिल्लीी पुलिस ने पूर्वी दिल्लीा में शराब की सारी दुकानें बंद करा दीं। बाहरी-उत्तर दिल्ली जिला, नेरला, अलीपुर, सोनीपत हरियाणा बार्डर में पुलिस ने शराब की दुकान खुलने ही नहीं दी।
जॉइंट कमिश्नबर ऑफ पुलिस (ईस्ट र्न रेंज) आलोक कुमार ने बताया कि "आज ईस्टनर्न रेंज में खुली शराब की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं क्योंजकि वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा था।" सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए शराब की दुकानों के बाहर इंतजाम थे। लेकिन भीड़ की तुलना में जब इंतजाम नाकाफी साबित हुए तो हालात काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। कुछ जगहों पर बेतहाशा भीड़ के चलते पुलिस ने शराब की दुकानों को खुलते ही बंद करा दिया।
पूर्वी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाकों में भीड़ इकट्ठी होने से जब सोशल डिस्टेंसिंग को खतरा पैदा होने लगा तो पुलिस ने खरीदारों खरीददारों को समझाने की कोशिश की। समझाने का भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ, तो पुलिस ने सख्ती अपनानी शुरू की।
लक्ष्मी नगर इलाके में शराब की दुकान पर भीड़ के चलते भगदड़ जैसे हालात बन गए। यहां भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ कुछ समय के लिए इधर उधर गलियों में छिपने के बाद दोबारा दुकान पर पहुंच जा रही थी। यही हाल उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना इलाके में देखा गया। यहां शराब की दुकानें खुलने से पहले ही भीड़ पहुंच गई थी।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और पुणे में शराब की दुकानें नहीं खुलीं। दोनों शहरों में शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लग गईं थी। मुंबई में लोग 6 घंटे लाइन में लगे रहे लेकिन, दुकानें नहीं खुलीं। एक्साइज विभाग की ओर से स्थिति साफ नहीं होने की वजह से दुकानें बंद रहीं। दुकानदारों ने बताया कि रविवार शाम एक्साइज विभाग ने सर्कुलर जारी कर कहा कि शराब नहीं बिकेगी। स्थिति साफ होने तक हम दुकान नहीं खोलेंगे।
आंध्र प्रदेश सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक शराब बिक्री की छूट दी है। इन इलाकों में शराब की दुकानें खुलने से पहले ही आधा किलोमीटर तक लाइनें लग गईं। जबकि सरकार ने शराब की कीमतें 25 फीसदी बढ़ा दी हैं। लोगों को ना तो तेज गर्मी की चिंता है ना ही कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है। कई इलाकों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं।
कर्नाटक में कंटेनमेंट जोन के बाहर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। वहां के कई इलाकों में लोग सुबह 5 बजे से ही लाइन में खड़े हो गए। यहां तक कि कई दुकानों के सामने ग्राहकों ने फूल-अगरबत्ती और नारियल चढ़ाकर बकायदा पूजा की। कुछ लोगों ने अपनी चप्पलें लाइन में रख दीं,ताकि लाइन से हटना पड़े तो भी उनका नंबर बना रहे। दुकानदारों में समय को लेकर कंफ्यूजन था, इसलिए कुछ दुकानें 9 बजे नहीं खुल पाईं।
Comments (0)