Corona Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवासियों का मांगा साथ,कोरोना संकट में 7 बांतें मानने की अपील,कहा-बुजुर्गों का रखें विशेष ख्याल,लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर तीसरी बार देश को संबोधित किया। पहली बार में जनता कर्फ्यू की अपील और दूसरी बार में उन्होंकने लॉकडाउन का एलान किया था। अपने आखिरी संबोधन में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से सात बातों पर अमल करने की अपील की।

Corona Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवासियों का मांगा साथ,कोरोना संकट में 7 बांतें मानने की अपील,कहा-बुजुर्गों का रखें विशेष ख्याल,लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन 
GFX of Prime Minister Narendra Modi and Corona Virus
Corona Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवासियों का मांगा साथ,कोरोना संकट में 7 बांतें मानने की अपील,कहा-बुजुर्गों का रखें विशेष ख्याल,लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर तीसरी बार देश को संबोधित किया। पहली बार में जनता कर्फ्यू की अपील और दूसरी बार में उन्होंकने लॉकडाउन का एलान किया था। अपने आखिरी संबोधन में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से सात बातों पर अमल करने की अपील की।

 

पहली बात ये कि आप अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। खासकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें एक्स्ट्रा केयर करनी है। उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।

 

दूसरी बात यह कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें। घर में बने फेस कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

तीसरी बात यह कि आप अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उनका हम पालन करें। गर्म पानी और काढ़ा आदि का निरंतर सेवन करें।

चौथी बात ये कि  कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।

पांचवीं बात यह कि जितना हो सके, उतनी गरीब परिवार की देखरेख करें। उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।

छठी बात यह कि अपने उद्योग में काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें। उन्हें नौकरी से न निकालें।

सातवीं बात यह कि हमारे सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स का हम सम्मान करें, उनका गौरव करें।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इन सात बातों में आपका साथ चाहिए। ये सप्तपदी विजय प्राप्त करने का मार्ग है। पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। जहां हैं, वहां सुरक्षित रखें। वयं राष्ट्रे जागृयाम। प्रधानमंत्री ने इसी के साथ देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और सभी को धन्यवाद ज्ञापित भी किया।