Corona Update : क्या लॉकडाउन से मिलेगी मुक्ति? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को पांचवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक,गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे शामिल

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार को एक बार फिर से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मुख्य सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे।

Corona Update : क्या लॉकडाउन से मिलेगी मुक्ति? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को पांचवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक,गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे शामिल
Pic of Prime Minister Narendra Modi
Corona Update : क्या लॉकडाउन से मिलेगी मुक्ति? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को पांचवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक,गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे शामिल

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार को एक बार फिर से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पांचवीं बैठक करेंगे।' राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह प्रधानमंत्री की 5वीं बैठक है।"

बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मुख्य सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन पर सुझाव मागेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल,  11 अप्रैल और 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं। देश में लागू लॉकडाउन का मौजूदा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इससे पहले रविवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर वहां के हाताल पर चर्चा की है।

बताया जा रहा है कि राज्यों ने रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन को लेकर बनाए गए नियमों पर आपत्ति जताई है। राज्यों का कहना है कि प्रवासी मजदूरों के गृह राज्य में वापस आने से जिलों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे अधिकांश जिले रेड जोन में आ जाएंगे। राज्य सरकारों ने तर्क दिया है कि ऐसे में स्थिति सामान्य होने में मुश्किल होगी।

आपको बताते चलें कि रविवार दोपहर तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 62,939 हो गए हैं। साथ ही देश में 2109 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 19358 लोग इस संक्रमण को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।