Corona Update : एअर इंडिया के पांच पायलट कोरोना पॉजिटिव,चीन से लौटे सभी पायलट कार्गों ऑपरेशन में करते थे काम,परिजनों को भी किया गया क्वारंटाइन
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है। मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच एअर इंडिया के 5 पायलटों के भी कोरोना पॉजिटिव होने खबर आई है। ये सभी पायलट मुंबई के रहने वाले हैं और इन दिनों कार्गों ऑपरेशन में काम कर रहे थे। हाल ही में ये सभी चीन से लौटे थे।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है। मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच एअर इंडिया के 5 पायलटों के भी कोरोना पॉजिटिव होने खबर आई है। ये सभी पायलट मुंबई के रहने वाले हैं और इन दिनों कार्गों ऑपरेशन में काम कर रहे थे। हाल ही में ये सभी चीन से लौटे थे।
दरअसल, ये सभी पायलट चीन के ग्वांगझोउ के लिए कार्गों ऑपरेशन (मालवाहक उड़ानें) में काम करते थे। इन पायलटों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को ट्रेस करने और जांच करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। पायलटों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इनके परिवार के सदस्यों को भी क्वॉरंटाइन में रहने को कहा गया है।
एअर इंडिया के इन पायलटों ने 18 अप्रैल को चीन के ग्वांगझोउ से उड़ान भरी थी। भारत में आने के बाद इन पायलटों में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे। बाद में जब इन सभी पायलटों की जांच की गई तो उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए। इन पांचों पायलटों को एयर इंडिया के प्रोटोकॉल के तहत परीक्षण किया गया था।
आपको बताते चलें कि एअर इंडिया के पायलटों को ड्यूटी पर वापस जाने से 72 घंटे पहले जांच से गुजरना होता है। इस जांच में भी पांचों पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि निजी एयरलाइंस हर उड़ान से पहले पायलटों का परीक्षण नहीं करती है। केवल एअर इंडिया ही ऐसी विमान कंपनी है जो हर उड़ान से पहले अपने पायलटों की जांच करती है।
Comments (0)