Corona Updates : कंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया सलाहकार समूह का गठन,11 सदस्यीय कमेटी के सदस्य देश की मौजूदा हालात पर करेंगे मंथन 

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के मौजूदा हालातों पर मंथन के लिए पहल की है। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को जानने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 पार्टी सदस्यों के सलाहकार समूह का गठन किया है। राहुल गांधी और पी चिदंबरम को सदस्यों में शामिल किया है। सलाहाकार समूह के सदस्या प्रतदिन वीडियो कॉन्फ्रे सिंग के माध्य्म से जुड़ेंगे और मौजूदा हालातों पर विचार करेंगे सथ ही विभिन्न् मुद़दों पर पार्टी के विचार सुनेंगे।

Corona Updates : कंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया सलाहकार समूह का गठन,11 सदस्यीय कमेटी के सदस्य देश की मौजूदा हालात पर करेंगे मंथन 
Pic of Congress Interim President Sonia Gandhi and EX PM Dr. Manmohan Singh with Other Party Leaders
Corona Updates : कंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया सलाहकार समूह का गठन,11 सदस्यीय कमेटी के सदस्य देश की मौजूदा हालात पर करेंगे मंथन 
Corona Updates : कंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया सलाहकार समूह का गठन,11 सदस्यीय कमेटी के सदस्य देश की मौजूदा हालात पर करेंगे मंथन 

विश्वव्यापी कोरोना वायरस भारत में भी कहर बरपा रहा है। कोरोना हर दिन दर्जनों लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। खतरनाक कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण के नियंत्रण करने के लिए सारा देश एकजुट है। आम नागरिक से लेकर सभी विपक्षी दलों ने कोरोना की जंग में नरेंद्र मोदी सरकार का साथ देने की बात कही है। संकट की इस घड़ी में कांग्रेस भी सरकार के साथ खड़ी है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के मौजूदा हालातों पर मंथन के लिए पहल की है। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को जानने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 पार्टी सदस्यों के सलाहकार समूह का गठन किया है। राहुल गांधी और पी चिदंबरम को सदस्यों में शामिल किया है। सलाहाकार समूह के सदस्या प्रतदिन वीडियो कॉन्फ्रे सिंग के माध्य्म से जुड़ेंगे और मौजूदा हालातों पर विचार करेंगे सथ ही विभिन्न् मुद़दों पर पार्टी के विचार सुनेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेनुगोपाल ने प्रेस को जारी किए बयान में सोनिया गांधी की ओर से बनाए गए इस सलाहकार समूह की जानकारी दी। सलाहाकार समूह के चेयरमैन डॉ. मनमोहन सिंह और संयोजक रणदीप सिंह सूरजेवाला होंगे। इसके अलावा राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, जयराम रमेश, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव वल्ल भ, सु्प्रिया श्रीनेत और रोहन गुप्ता‍ भी सलाहाकार समूह में शामिल किए गए हैं।

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार का समर्थन किया है। सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में इस संकट के समय लोगों को अपनी पार्टी की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि मजबूत हौसलों के साथ देश बहुत जल्द इस संकट पर विजय प्राप्त करेगा।

उन्होंने लोगों से अपील की,“मैं आशा करती हूं कि आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे। आप सभी दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें।' सोनिया गांधी ने कहा कि सबके सहयोग के बिना इस लड़ाई को जीतना संभव नहीं होगा। इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद सोनिया जी। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।'