संसद में कार्यवाही के दौरान पेपर उछालना कांग्रेस के सात सांसदों को पड़ा भारी,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूरे बजट सत्र के लिए किया निलंबति

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के सात सांसदों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें गौरव गोगोई, टी.एन प्रतापन, एडवोकेट डीन कुरियाकोस, बेनी बेहनन, मणिक्कम टैगोर, राजमोहन उन्नीथन और गुरजीत सिंह औजला शामिल हैं। कांग्रेस के इन सांसदों पर लोकसभा अध्यक्ष के ऊपर कागज फेंकने का आरोप है।

संसद में कार्यवाही के दौरान पेपर उछालना कांग्रेस के सात सांसदों को पड़ा भारी,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूरे बजट सत्र के लिए किया निलंबति
GFX of 7 Congress MP's Suspended from Budget Session (Google)
संसद में कार्यवाही के दौरान पेपर उछालना कांग्रेस के सात सांसदों को पड़ा भारी,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूरे बजट सत्र के लिए किया निलंबति
संसद में कार्यवाही के दौरान पेपर उछालना कांग्रेस के सात सांसदों को पड़ा भारी,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूरे बजट सत्र के लिए किया निलंबति

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के सात सांसदों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें गौरव गोगोई, टी.एन प्रतापन, एडवोकेट डीन कुरियाकोस, बेनी बेहनन, मणिक्कम टैगोर, राजमोहन उन्नीथन और गुरजीत सिंह औजला शामिल हैं। कांग्रेस के इन सांसदों पर लोकसभा अध्यक्ष के ऊपर कागज फेंकने का आरोप है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सदस्यों को निलंबित करने संबंधी प्रस्ताव पेश किया,जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। संसद में पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों द्वारा अध्यक्षीय पीठ से बलपूर्वक कागज छीनने और उछालने का ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संसदीय इतिहास में संभवत: पहली बार हुआ है।

मीनाक्षी लेखी ने कहा,''जिन माननीय सदस्यों को निलंबित किया गया है वे तुरंत बाहर चले जाएं। इससे पहले पीठासीन सभापति लेखी ने दोपहर तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कहा कि आज दोपहर सदन में चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों ने सभा की कार्यवाही से संबंधित आवश्यक कागज अध्यक्षीय पीठ से बलपूर्वक छीन लिए और उछाले गए। संसदीय इतिहास में ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संभवत: पहली बार हुआ है जब अध्यक्ष पीठ से कार्यवाही से संबंधित पत्र छीने गए। मैं इस आचरण की घोर निंदा करती हूं। उन्होंने संसदीय प्रक्रिया नियमों के नियम 374 के तहत उक्त सदस्यों को नामित किया”

दरअसल, विपक्ष दिल्ली हिंसा पर चर्चा करना चाहता था। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सरकार होली के बाद चर्चा के लिए तैयार है। इस आश्वासन के बाद भी लोकसभा में विपक्ष के सांसदों का हंगामा जारी रहा। इस दौरान कुछ सांसदों ने पन्ने फाड़कर स्पीकर की ओर भी फेंके।

लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामा करने वालों सांसदों से कहा था कि वह सदन में प्ले कार्ड ना लाएं। उन्होंने कहा था कि सदन सबकी सहमति से चलता है। इसके साथ ही ओम बिरला ने उन सांसदों को चेतावनी दी कि वेल में आने वाले कार्रवाई होगी फिर चाहे वे सत्ता पक्ष के सांसद हों या फिर विपक्ष के। इस दौरान उन्होंने सांसदों को चेतावनी भी दी थी कि सांसद को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जाएगा, लेकिन हिदायतों के बाद भी लोकसभा में हंगामा जारी रहा।

इससे पहले लोकसभा में कोरोना वायरस पर चर्चा के दौरान सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने पर कांग्रेस के सदस्य सदन के बीचोंबीच हंगामा करने लगे जिसके कारण कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के कोरोना वायरस के मुद्दे पर बयान देने के बाद चर्चा के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हुमान बेनीवाल ने सोनिया गांधी,राहुल गांधी और उनके परिवार के खिलाफ टिप्पणी की जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य सदन के बींचोबीच आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने कागज फाड़कर पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल की ओर उड़ाया।