Corona Updates : तेलंगाना में 7 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,पंजाब में आज से कोई छूट नहीं, केरल में ऑड-ईवन,महाराष्ट्र और राजस्थान में कृषि और कोरोबारी गतिविधियां शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा और केंद्रीय गृह मंत्री के दिशा-निर्देशों के बाद आज से देशभर में कामकाज शुरू हो रहा है। दुकान, मकान और सड़कों के निर्माण कार्य भी कई राज्यों में शुरू हो रहे हैं। राज्यों में सीमित स्तर पर कृषि और कोरोबारी गतिविधियों के साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग और मार्केटिंग का काम भी शुरू हो रहा है।

Corona Updates : तेलंगाना में 7 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,पंजाब में आज से कोई छूट नहीं, केरल में ऑड-ईवन,महाराष्ट्र और राजस्थान में कृषि और कोरोबारी गतिविधियां शुरू
GFX of Telangana CM K. Chandrashkhar Rao on Lockdown
Corona Updates : तेलंगाना में 7 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,पंजाब में आज से कोई छूट नहीं, केरल में ऑड-ईवन,महाराष्ट्र और राजस्थान में कृषि और कोरोबारी गतिविधियां शुरू
Corona Updates : तेलंगाना में 7 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,पंजाब में आज से कोई छूट नहीं, केरल में ऑड-ईवन,महाराष्ट्र और राजस्थान में कृषि और कोरोबारी गतिविधियां शुरू
Corona Updates : तेलंगाना में 7 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,पंजाब में आज से कोई छूट नहीं, केरल में ऑड-ईवन,महाराष्ट्र और राजस्थान में कृषि और कोरोबारी गतिविधियां शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा और केंद्रीय गृह मंत्री के दिशा-निर्देशों के बाद आज से देशभर में कामकाज शुरू हो रहा है। दुकान, मकान और सड़कों के निर्माण कार्य भी कई राज्यों में शुरू हो रहे हैं। राज्यों में सीमित स्तर पर कृषि और कोरोबारी गतिविधियों के साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग और मार्केटिंग का काम भी शुरू हो रहा है।

देश के केरल और महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों ने भी लॉकडाउन 2.0 के दौरान आज से अपने-अपने राज्यों में कृषि और कारोबारी गतिविधियां शुरू करने का ऐलान किया है। इनमें केरल में 20 से 24 अप्रैल के बीच चरणबद्ध तरीके से जिलों में सम-विषम के तहत वाहनों की आवाजाही की छूट होगी। इसकी शुरुआत कोट्टायम और इडुक्की से होगी। महाराष्ट्र में उद्योग भी स्थानीय मजदूरों के साथ काम शुरू कर सकेंगे। हालांकि,ये सभी छूट केंद्र सरकार द्वारा 15 अप्रैल को जारी दिशानिर्देशों के दायरे में ही होंगी।

गौरतलब है कि केरल के कुछ इलाकों में रेस्तरां खुलेंगे। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जहां विषम संख्या के वाहन चलेंगे,वहीं, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सम संख्या के वाहन चलेंगे। इसके अलावा 50 से 60 किमी दूरी तक बसों को चलाने का भी निर्णय लिया गया है, ल्किन तीन सीट में दो सिर्फ यात्री बैठकर सफर कर सकेंगे।

केरल में नाई की दुकानें भी शनिवार और रविवार को खोली जाएंगी। होटल और रेस्तरां शाम 7 बजे तक खुलेंगे। राज्य में आठ बजे तक खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी हो सकेगी। फैक्ट्री,मत्स्य पालन और मुर्गीपालन केंद्र खुलेंगे। राज्य सरकार ने जो फैसला किया है उसके मुताबिक सभी सहकारी संस्थानों में 33 फीसदी और नगर निकायों में 35 फासदी कर्मचारी ही काम पर आएंगे।

महाराष्ट्र की बात करें, तो इस राज्य में ग्रीन और ऑरेंज जोन में कामकाज हो सकेगा। उद्योग कामगारों को आवास मुहैया कराएंगे। यहां लंबी दूरी तक सफर करने की इजाजत नहीं दी गई है। राज्य सरकार के अनुसार उद्योगों को अनाज की आपूर्ति होगी और कच्चा माल भी मिलेगा। उद्योगों को उत्पादन और प्रसंस्करण की गतिविधियों की अनुमति दी गई है।

राजस्थान में हर तरह के सामान की ढुलाई की अनुमति दी गई है। यहां सभी तरह के सामानों की आवाजाही को छूट रहेगी। प्लंबर, मोची, कारपेंटर, लॉंड्री और मैकेनिक काम कर सकेंगे। किराना, फल, सब्जी और  दूध आदि की दुकानें खोली जा रही है। उधर, कर्नाटक में बगैर पास आप सफर नहीं कर सकेंगे। कार और बाइक चलाने के लिए 21 अप्रैल से पास का विरतण किया जाएगा। हॉटस्पॉट छोड़कर पूरे राज्य में हर तरह के निर्माण कार्यों की छूट रहेगी

इस बीच तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को सात मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य की कैबिनेट बैठक के बाद लॉकडाउन बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। 20 अप्रैल से राज्य में फूड डिलिवरी एप जोमैटो, स्विगी को भी कारोबार करने की इजाजत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर हम पिज्जा बर्गर नहीं खाएंगे तो मर नहीं जाएंगे। रमजान के दौरान भी किसी भी प्रकार का जमावड़ा नहीं होने दिया जाएगा।

पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने छूट का निर्णय वापस लिया है। पंजाब सरकार ने लॉकडाउन में छूट देने का निर्णय रविवार रात को वापस ले लिया। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में राज्य के उच्च अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। पंजाब में में सिर्फ गेहंज खरीद का कार्य जारी रहेगा।

पंजाब सरकार ने इससे पहले राज्य में कृषि के अलावा खनन कार्यों और ढाबे खोलने जैसी कई छूट सोमवार से लागू करने का निर्णय किया था। इसमें स्कूल-कॉलेज की किताबों की दुकानों और ढाबे खोलने का निर्णय भी था। सरकार ने देर रात कहा कि वह तीन मई तक लॉकडाउन में ढील नहीं देगी और विशेषज्ञ समिति की ओर से रिपोर्ट सौंपने के बाद ही लिया जाएगा।