Corona Updates : 3 मई के बाद भी शुरू नहीं हो सकेगी रेल और विमान सेवा,मंत्रिमंडलीय समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी है सिफारिश,सोशल डिस्टेंसिंग का दिया है हवाला

देश में तीन मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण समाप्त होने बाद भी ट्रेन और हवाई सेवाएं शुरू होने के आसार नहीं हैं। मंत्रिमंडलीय समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिफारिश की है कि अभी इस तरह के हालात नहीं हैं और आम जनता के लिए ट्रेन शुरू करने से सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कर पाना संभव नहीं है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने भी विमानन कंपनियों से 3 मई के बाद की बुकिंग नहीं करने को कहा है।

Corona Updates : 3 मई के बाद भी शुरू नहीं हो सकेगी रेल और विमान सेवा,मंत्रिमंडलीय समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी है सिफारिश,सोशल डिस्टेंसिंग का दिया है हवाला
GFX of Union Civil Aviation Minister Hardeep Puri and Aircraft
Corona Updates : 3 मई के बाद भी शुरू नहीं हो सकेगी रेल और विमान सेवा,मंत्रिमंडलीय समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी है सिफारिश,सोशल डिस्टेंसिंग का दिया है हवाला

देशभर में जारी कोरोना महामारी के कारण फंसे लोगों के लिए बुरी खबर है। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं,जो लॉकडाउन के कारण अपने घर से दूर किसी दूसरे प्रदेश में फंसे हुए हैं और घर जाना चाहते हैं,तो आपको तीन मई के बाद भी इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए,क्योंकि तीन मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण समाप्त होने बाद भी ट्रेन और हवाई सेवाएं शुरू होने के आसार नहीं हैं।

मंत्रिमंडलीय समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिफारिश की है कि अभी इस तरह के हालात नहीं हैं और आम जनता के लिए ट्रेन शुरू करने से सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कर पाना संभव नहीं है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने भी विमानन कंपनियों से 3 मई के बाद की बुकिंग नहीं करने को कहा है।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय समूह ने शनिवार की बैठक के बाद अपने सुझाव प्रधानमंत्री को सौंप दिए हैं। बताया जा रहा है कि मंत्रियों के समूह में 3 मई को समाप्त हो रहे लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद आम जनता के लिए ट्रेन और हवाई जहाज सेवा शुरू नहीं करने के लिए कहा है। इसके पीछे बड़ी वजह सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती से अमल हो पाने में दिक्कतों को माना गया है।

केंद्र सरकार यह मान रही है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते देश में कोरोना संक्रमण को बड़े पैमाने पर फैलने से रोकने मैं सफलता मिली है और इसे अभी जारी रखा जाना चाहिए। हालांकि मंत्रिमंडलीय समूह ने कहा है कि आगे का फैसला प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर ही लिया जाएगा।

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन है। लॉकडाउन के दूसरा चरण 3 मई को समाप्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया था। लॉकडाउन का पहला चरण 25 मार्च से शुरु होकर 14 अप्रैल तक चला था। देश में 25 मार्च से हुए लॉक डाउन में सभी तरह की यात्री ट्रेन और हवाई सेवा बंद है।