Corona Virus : नोएडा प्रशासन हुआ सचेत,एहतियातन 1000 देसी-विदेशी कंपनियों को भेजा गया अलर्ट नोटिस,दो स्कूलों को भी किया गया बंद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। यहां दो स्कूल को एहतियातन बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को भी अलर्ट नोटिस भेजा है। नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है,तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए।

Corona Virus : नोएडा प्रशासन हुआ सचेत,एहतियातन 1000 देसी-विदेशी कंपनियों को भेजा गया अलर्ट नोटिस,दो स्कूलों को भी किया गया बंद
GFX of Corona Virus
Corona Virus : नोएडा प्रशासन हुआ सचेत,एहतियातन 1000 देसी-विदेशी कंपनियों को भेजा गया अलर्ट नोटिस,दो स्कूलों को भी किया गया बंद
Corona Virus : नोएडा प्रशासन हुआ सचेत,एहतियातन 1000 देसी-विदेशी कंपनियों को भेजा गया अलर्ट नोटिस,दो स्कूलों को भी किया गया बंद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। यहां दो स्कूल को एहतियातन बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को भी अलर्ट नोटिस भेजा है।

नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है,तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए। सीएमओ ने बताया कि ईरान, सिंगापुर और चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच का आदेश दिए गए हैं। नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली, जर्मनी की कई नामी कंपनियां हैं।

नोएडा में शिव नादर स्कूल ने एक सर्कुलर जारी कर सभी अभिभावकों को स्कूल बंद होने की जानकारी भेजी है। श्रीराम मिलेनियम स्कूल को 3 दिन के लिए बंद किया गया है। दिल्ली में जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है,उसके दोनों बच्चे श्रीराम मिलेनियम स्कूल में ही पढ़ते हैं।

कोरोना वायरस से पीड़ित युवक के बच्चों की जांच भी की गई है, बच्चों में बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं। स्कूल के पांच बच्चों को उनके घरों में आइसोलेट भी किया गया है। इस मामले पर सीएमओ का कहना है कि स्कूल को भी सेनिटाइज किया जाएगा,जिसमें एक से दो दिन का वक्त लगेगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम ने स्कूल को ट्रिटमेंट के बारे में जानकारी दे दी है।

ज्ञात हो कि इटली से लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ने नोएडा के कई लोगों को पार्टी दी थी। यह पार्टी आगरा में की गई थी। जैसे ही प्रशासन को इस बात की जानकारी,तो फैसला लिया गया कि पार्टी में शामिल सभी लोगों की निगरानी की जाएगी।

श्रीराम मिलेनियम स्कूल में मंगलवार को आईसीएसई बोर्ड की मैथ्स की परीक्षा थी। परीक्षा खत्म होते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। स्कूल प्रशासन ने कोरोना वायरस से प्रभावित होने की आशंका के बार में बोर्ड अधिकारियों को भी सूचना भेज दी है। आगे की परीक्षा के बारे में बोर्ड को फैसला लेना है।