भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, समर्थन के लिए परिवार और प्रशंसकों को दिया धन्यवाद
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इरफान ने एक टीवी शो के दौरान संन्यास लेने घोषणा की। उन्होंने कहा, 'मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। मैं सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।'
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इरफान ने एक टीवी शो के दौरान संन्यास लेने घोषणा की। उन्होंने कहा, 'मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। मैं सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।'
इरफान पठान ने आगे कहा, “मैं अपने परिवार को बहुत जरूरी समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने फैन्स को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने हमेशा मेरी वापसी की उम्मीद की। उनके समर्थन ने मुझे आगे बढ़ाया है।“
गौरतलब है कि बाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए और एक पारी में उनका 59 रन देकर 7 विकेट बेहतरीन प्रदर्शन रहा। एक टेस्ट में उनका बेहतरीन प्रदर्शन 126 रन देकर 12 विकेट रहा है। एक दिवसीय की बात करें तो उन्होंने 120 वनडे मैचों में 173 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा है। 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने कुल 28 विकेट लिए और उनका बेहतरीन प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट रहा है।
आपको बताते चलें कि इरफान पठान ने साल 2003 में 12 दिसंबर को टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। भारत के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 5 अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला। वनडे की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जनवरी 2004 को डेब्यू किया था और भारत के लिए आखिरी वनडे 4 अगस्त 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहला टी-20 मैच एक दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ, जबकि आखिरी मैच 2 अक्टूबर 2012 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था।
Comments (0)