दिल्ली हिंसा :  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान,कहा-राष्ट्रीय सुरक्षा पर नहीं होगी कोई राजनीति, ‘आप’ से जुड़ा हो कोई दोषी तो दो दोगुनी सजा 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, नाबालिग की मौत पर 5 लाख रुपये और पूरा मकान व पूरी दुकान जलने पर 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो दोषी साबित होता है,उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर कोई आम आदमी पार्टी का सदस्य दिल्ली हिंसा में शामिल होता है,तो उसे दुगनी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई राजनीति नहीं होगी।

दिल्ली हिंसा :  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान,कहा-राष्ट्रीय सुरक्षा पर नहीं होगी कोई राजनीति, ‘आप’ से जुड़ा हो कोई दोषी तो दो दोगुनी सजा 
Pic of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
दिल्ली हिंसा :  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान,कहा-राष्ट्रीय सुरक्षा पर नहीं होगी कोई राजनीति, ‘आप’ से जुड़ा हो कोई दोषी तो दो दोगुनी सजा 
दिल्ली हिंसा :  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान,कहा-राष्ट्रीय सुरक्षा पर नहीं होगी कोई राजनीति, ‘आप’ से जुड़ा हो कोई दोषी तो दो दोगुनी सजा 
दिल्ली हिंसा :  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान,कहा-राष्ट्रीय सुरक्षा पर नहीं होगी कोई राजनीति, ‘आप’ से जुड़ा हो कोई दोषी तो दो दोगुनी सजा 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, नाबालिग की मौत पर 5 (पांच) लाख रुपये और पूरा मकान व पूरी दुकान जलने पर 5 (पांच) लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1 (एक) लाख रुपये तुरंत और 9 (नौ) लाख रुपये जांच के बाद दिए जाएंगे। अपाहिज होने पर 5 (पांच) लाख रुपये, गंभीर चोट पर 2 (दो) लाख रुपये, मामूली चोट पर 20 (बीस) हजार रुपये रुपये और जानवरों की मौत पर 5 (पांच) हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिक्शा जलने या खराब होने पर 25 (पच्चीस) हजार रुपये और अगर घर को नुकसान पहुंचा है,तो 2.5 (ढाई लाख) रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बताया कि पीड़ित परिवार हेल्पलाइन और अधिकारियों के अलावा ऐप पर क्लेम दाखिल कर सकते हैं। इसके अलावा पहचान पत्र और आधार कार्ड जलने पर कैंप लगाए जाएंगे। मोहल्ले के स्तर पर शांति समिति का गठन होगा। उन्होंने कहा कि हिंसा में घायल हुए लोगों के प्राइवेट अस्पताल के खर्चे दिल्ली सरकार उठएगी। यह खर्च दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही फरिश्ते स्कीम के तहत उठाए जाएंगे।

संवाददाताओं के संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति जो दोषी साबित होता है,उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर कोई आम आदमी पार्टी का सदस्य दिल्ली हिंसा में शामिल होता है,तो उसे दुगनी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई राजनीति नहीं होगी।

दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के बाद दिल्ली में भड़की हिंसा और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन और उनके समर्थकों पर लग रहा है।  साम्प्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 34 (चौंतीस) हो गई है। यह संख्या बुधवार तक 27 (सत्ताईस) थी, जिसमें से 25 (पच्चीस) लोगों की मौत दिलशाद गार्डन स्थिति जीटीबी अस्पाल में हुई थी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जीटीबी अस्पताल में 5 (पांच) और एलएनजेपी में 1 (एक) और व्यक्ति की मौत हो गई। जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भी गुरुवार को 1 (एक) व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिससे कुल मृतक संख्या 34 (चौंतीस) तक पहुंच गई है।