केंद्र सरकार का कर्मचारी भविष्य निधि के कर्मचारियों को तोहफा,60 दिन का मिलेगा 7000 रुपये दीवाली बोनस
केंद्र सरकार के फैसले के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इससे प्रत्येक कर्मचारी को औसतन 7000 रुपये की बोनस मिलेगा। ये बोनस एक फॉर्मूले के तहत निकाला जाता है। प्रोडक्टि्विटी लिंक्ड बोनस के तहत 25 फीसदी राशि कर्मचारी के सैलरी एकाउंट और बाकी पीएफ अकाउंट में जाएगी।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ कर्मचारियों को दीवाली से पहले तोहफा दे दिया है। ईपीएफओ के बी और सी श्रेणी के कर्मचारियों को 60 दिन का दीवाली बोनस दिया जाएगा। श्रम मंत्रालय की ओर से इस बावत अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके मुताबिक ग्रुप बी और ग्रुप सी के कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के अंतर्गत 60 दिन का बोनस दिया जाएगा।
केंद्र सरकार के फैसले के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इससे प्रत्येक कर्मचारी को औसतन 7000 रुपये की बोनस मिलेगा। ये बोनस एक फॉर्मूले के तहत निकाला जाता है। प्रोडक्टि्विटी लिंक्ड बोनस के तहत 25 फीसदी राशि कर्मचारी के सैलरी एकाउंट और बाकी पीएफ अकाउंट में जाएगी।
आपको बताते चलें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने छह करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से जल्द ब्याज पीएफ खातों में आने लगा है। भविष्य निधि निकासी दावों के तहत ईपीएफओ 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान कर रही है। वित्त वर्ष 2017-18 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.55 प्रतिशत की ब्याज दर से ब्याज दिया गया था।
Comments (0)