सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले की जांच में आई तेजी, मुंबई पुलिस अब तक 27 लोगों के कर चुकी है बयान दर्ज, जानिए, कैसे चल रही है जांच? 

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही हैं और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। सोशल मीडिया पर भी अभिनेता की मौत के बाद अलग-अलग मुद्दों पर बहस जारी है और अभिनेता की मौत में न्याय की मांग कर रहे हैं। सुशांत सुसाइड केस में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई को लेकर जानकारी दी है।

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले की जांच में आई तेजी, मुंबई पुलिस अब तक 27 लोगों के कर चुकी है बयान दर्ज, जानिए, कैसे चल रही है जांच? 
GFX of Mumbai Police DCP Abhishek Trimukhe and Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले की जांच में आई तेजी, मुंबई पुलिस अब तक 27 लोगों के कर चुकी है बयान दर्ज, जानिए, कैसे चल रही है जांच? 

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही हैं और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। सोशल मीडिया पर भी अभिनेता की मौत के बाद अलग-अलग मुद्दों पर बहस जारी है और अभिनेता की मौत में न्याय की मांग कर रहे हैं। 

सुशांत सुसाइड केस में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई को लेकर जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि अभी तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया, 'बांद्रा पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी तक 27 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। हमें पोस्ट-मार्टम की विस्तृत रिपोर्ट मिल गई है और डॉक्टर्स ने स्पष्ट रुप से बताया है कि मौत की वजह फांसी लगने के बाद सांस रुकना है। साथ ही डीसीपी का यह भी कहना है, 'हम हर एंगल से आत्महत्या की जांच कर रहे हैं।'

मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में कई मशहूर हस्तियों से पूछताछ की हैं। हालिया पूछताछ यशराज फिल्म्स की कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा से हुई हैं। शानू फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस कास्टिंग निर्देशकों में से एक है। 

शनिवार को वाईआरएफ के साथ काम करने वाले आशीष सिंह को भी पुलिस स्टेशन में देखा गया था। अभी तक पुलिस सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती, दिल बेचारा के निर्देशक मुकेश छाबड़ा, दोस्त सिद्धार्थ पितानी, सुशांत के पिता जैसे कुछ लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है।

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह की मौत के बाद नेपोटिज़्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बहस में आम लोगों के साथ टीवी इंडस्ट्री के लोग भी कूद चुके हैं और लगातार इस पर बात कर रहे हैं। इस बहस के बाद से कई सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए हैं, जबकि कई स्टार्स ने उसमें कमेंट सेक्शन को ऑफ किया है।